Lok Sabha Election 2024: देश की सबसे हॉट सीट वाराणसी कई मायनों में महत्वपूर्ण है। 1 जून को लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण में यहां मतदान हुआ था। ये सीट इसलिए भी खास हो जाती है, क्योंकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। बीजेपी यह तो मान रही है कि ये सीट जीत जाएगी, लेकिन उसका पूरा फोकस जीत के अंतर को बढ़ाना है। पीएम मोदी के अलावा सबसे बड़ा नाम है अजय राय, जो कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पांच बार के विधायक हैं। उनके बाद नाम आता है बसपा के अतहर जमाल लारी का, जो बुनकरों के नेता हैं और कई चुनाव लड़ चुके हैं। फिर अपना दल कमेरावादी के गगन प्रकाश यादव का नाम आता है, जो पीडीएम के प्रत्याशी हैं और उनकी पार्टी पटेलों में दबदबा रखती है।
पीएम मोदी के नाम हो सकता है ये रिकॉर्ड
खास बात यह है कि आजादी के बाद पीएम मोदी के सामने उस रिकॉर्ड की बराबरी का मौका है, जब वह काशी से लगातार तीन बार सांसद हो सकते हैं। इससे पहले कांग्रेस के रघुनाथ सिंह और भाजपा के शंकर प्रसाद जायसवाल के नाम लगातार तीन बार वाराणसी सांसद का रिकॉर्ड है।
वाराणसी सीट का इतिहास
आजादी के बाद हुए चुनाव में रघुनाथ सिंह यहां से तीन बार सांसद बने। लेकिन 1967 में सीपीएम के एसएन सिंह ने उन्हें मात दे दी। 1971 में कांग्रेस ने विद्यापीठ के तत्कालीन कुलपति प्रो राजाराम शास्त्री को चुनावी मैदान में उतारा और उन्होंने जनसंघ के कमला प्रसाद सिंह को हरा दिया था। 1977 में जेपी लहर में लोकदल के चंद्रशेखर सांसद बने और फिर 1980 का चुनाव निर्णायक रहा, क्योंकि कांग्रेस के पंडित कमलापति त्रिपाठी ने जमीनी नेता राजनारायण को करारी मात दी थी। 1984 में कांग्रेस के श्यामलाल यादव और 1989 के वीपी सिंह लहर में जनता दल के अनिल शास्त्री ने जीत हासिल की थी। लेकिन फिर 1991 में सत्ता पलटी और फिर क्या था पहली बार यहां राम मंदिर के नायक श्रीश चंद्र दीक्षित ने भगवा लहराया था।
वहीं, भारतीय जनता पार्टी के शंकर प्रसाद जायसवाल यहां से तीन बार सांसद रहे। लेकिन, 2004 में डॉ. राजेश मिश्रा के सामने उन्हें हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में आगामी 2009 के चुनाव में भाजपा इस सीट को फिर से हासिल करना चाहती थी तो उन्होंने डॉ. मुरली मनोहर जोशी पर भरोसा जताया, जोकि सही भी साबित हुआ। उन्होंने बीजेपी को फिर सीट वापस दिला दी। 2014 और 2019 में नरेंद्र मोदी सांसद बने।
वाराणसी लोकसभा सीट
- कुल मतदाता : 19,62,699
- पुरुष मतदाता : 10,65,343
- महिला मतदाता : 8,97,221