Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच भाजपा उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों को साधने में जुटी है। जब से चुनाव प्रचार शुरू हुआ है, तब से लेकर अब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) समेत भाजपा के दिग्गज नेता प्रदेश में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) यूपी के कई जिलों में हुंकार भरेंगे, जहां एक ओर अमित शाह यूपी के चार जिलों सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, अंबेडकरनगर ओर प्रतापगढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं, राजनाथ सिंह आजमगढ़ में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।
मंत्रियों की सुरक्षा को लेकर जिलों में कड़े इंतजाम
तय कार्यक्रम के मुताबिक, अमित शाह सबसे पहले सुबह करीब 11 बजे बीएसए ग्राउण्ड पहुंचकर नौगढ़ सिद्धार्थनगर में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह दोपहर करीब 12.30 बजे जूनियर हाईस्कूल खलीलाबाद, संतकबीरनगर में हुंकार भरेंगे। गृह मंत्री दोपहर करीब 2 बजे शिवबाबा मैदान पहुंचकर अंबेडकरनगर में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। सबसे आखिर में अमित शाह दोपहर करीब 3.30 बजे तरदहा पहुंचेंगे और पट्टी-प्रतापगढ़ में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह दोपहर 3.20 बजे खजूरी गणेश पट्टी मेहियापार बाजार के पास आजमगढ़ में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दें, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री की सुरक्षों को लेकर जिलों में सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सभी जनसभा स्थलों पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।
Read More: 4 जून को यूपी की जनता उन्हें नींद से जगाएगी, पीएम मोदी का दावा
छठे चरण में यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान
देश में पांच चरणों का मतदान संपन्न हो गया है। अब 25 मई को छठे चरण में उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है। यूपी की जिन सीटों पर मतदान होना है उनमें सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही शामिल है। इन सभी लोकसभा सीटों पर कुल 162 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। प्रदेश के सभी लोकसभा क्षेत्रों में मतदान सुबह सात से छह बजे तक होगा।