Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पांच चरण का मतदान खत्म हो चुका हैं। अब सभी पार्टियों के दिग्गज नेता छठवें चरण के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह अलग-अलग जगहों पर प्रचार कर रहें हैं। इसी बीच आज पीएम मोदी उत्तरप्रदेश और दिल्ली में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वहीं, पार्टी के दिग्गज नेता गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज बंगाल में जनसभाएं करते नजर आएंगे।
बस्ती और श्रावस्ती से पीएम मोदी की हुंकार
बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के बस्ती और श्रावस्ती में अपनी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी बस्ती में सुबह 10.45 से राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज मैदान, संतकबीरनगर और डुमरियागंज में जनसभा को संभोधित करेगे। इसके बाद पीएम मोदी दोपहर 12.40 बजे से श्रावस्ती एयरपोर्ट के सामने कटरा बाजार में जनसभा को संबोधित करेंगे। बस्ती और श्रावस्ती में 25 मई को मतदान होगा।
4 बजे महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे पीएम मोदी
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर 4 बजे पहुंचेंगे। इसके बाद पीएम मोदी बस्ती और श्रावस्ती के लिए जाएंगे। वहां पर जनसभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी वापस एयरपोर्ट आएंगे और वहां से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
शाह-नड्डा का ममता पर होगा वार
मिली जानकारी के मुताबिक गृहमंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल में तीन अलग-अलग जनसभाओं को संबोधित करेंगे। सबसे पहले शाह सुबह 11 बजे कांथी में, उसके बाद दोपहर 12.30 बजे अमित शाह घाटाल लोकत्रा और 2.30 बजे से पुरुलिया के सांथली बिरसा चौक ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करने के बाद शाम 4 बजे से बांकुरा में एक रोड़ शो भी करेंगे।
बता दें, अमित शाह के साथ-साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी आज बंगाल के दौरे पर है। नड्डा यहां पर 3 जनसभाओं को संभोधित करेंगे। नड्डा सबसे पहले दोपहर 12.50 बजे नॉर्थ 24 परगना के सीलमपुर मेलार मठ ग्राउंड में, इसके बाद 3 बजे से कोलकाता के सत्यनारायण पार्क में जनसभा को संबोधित करेंगे। अंत में शाम चार बजे नड्डा कोलकाता के हुगली जूट मिल कॉलोनी ग्राउंड में एक रैली को संबोधित करेंगे।