Pune Hit And Run Case: पुणे हिट एंड रन केस में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। मामले की जांच में कई हैरान कर देने वाली बातें खुलकर सामने आई हैं। 19 मई की रात जब नाबालिग से एक्सीडेंट हुआ, तब उससे पहले उसने एक पब में लगभग 69 हजार की शराब पी थी। अपनी पोर्श कार से पुणे की सड़क पर एक कपल को बेरहमी से कुचलने वाले नाबालिग लड़के ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर दो पबों में जमकर पार्टी की।
दो पबों में जमकर पी शराब
12वीं की बोर्ड परीक्षा में पास होने की खुशी में वो अपने दोस्तों के साथ जश्न मनाने आया था। नाबालिग होने के बाद भी आरोपी के पिता ने उसे अपनी 3 करोड़ की गाड़ी थमा दी। मामले की तफ्तीश के दौरान पुलिस को पता चला है कि एक्सीडेंट की रात जब एक पब ने 12 बजे के बाद ड्रिंक सर्व करना बंद कर दिया था। तब वो अपने दोस्तों के साथ दूसरे पब में गया और वहां जमकर शराब पी, जिसके बाद उसका बिल 21 हजार रुपए का आया। इससे पहले वाले पब में उसने 48 हजार रुपए की शराब पी थी।
नाबालिग का पिता गिरफ्तार, लेकिन फोन गायब
मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी के पिता को गिरफ्तार किया, इसके बाद पुलिस ने उसे दो दिन के रिमांड पर लिया है, लेकिन हैरानी की बात ये है कि उसका फोन रहस्यमय ढंग से गायब है। पुणे पुलिस को अब तक मोबाइल फोन नहीं मिला है।
JJ ने रद्द की नाबालिग की जमानत
वहीं, बीते दिन मामले की सुनवाई करते हुए जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने नाबालिग की जमानत रद्द कर उसे बाल सुधार गृह भेज दिया। हालांकि, इस पूरे मामले में पुलिस ने मांग की है कि नाबालिग के ऊपर वयस्क (एडल्ट) की तरह केस चलाना चाहिए। मगर इस पूरे मामले में बोर्ड का कहना है कि जांच के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। गौरतलब है कि नाबालिग को ड्रिंक सर्व करने के आरोप में पुलिस ने दोनों पबों को सील कर दिया है।
यह भी पढ़ें- पुणे पोर्श कांड में नया खुलासा, विशाल अग्रवाल का बड़ा बेटा भी कर चुका है एक्सीडेंट
नाबालिग आरोपी को परोसा गया पिज्जा-बिरयानी
मीडिया रिपोर्ट्स में भी ऐसा दावा किया जा रहा है कि हिट एंड रन के नाबालिग आरोपी को गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने पिज्जा, बिरयानी खिलाया है। राज्यसभा सांसद संजय राउत का कहना है कि पुलिस आयुक्त को निलंबित कर देना चाहिए। आरोपी को पुलिस ने कुछ ही घंटों में क्यों छोड़ दिया। उसकी मेडिकल रिपोर्ट भी निगेटिव आई थी, जबकि आरोपी का शराब पीने का वीडियो भी सामने आया है।