Swati Maliwal Case: AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस ने 13 मई को सीएम केजरीवाल के घर में उपस्थित सभी लोगों के स्टेटमेंट रिकॉर्ड कर लिए हैं। पुलिस ने इस मामले के आरोपी बिभव कुमार को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। वह पांच दिन के पुलिस रिमांड पर हैं। आज पुलिस बिभव के लेकर मुंबई पहुंची है।
दिल्ली पुलिस अब बिभव को लेकर मुंबई पहुंची है। पुलिस के मुताबिक, बिभव ने मुंबई में फोन को फार्मेट किया था। ऐसे में पुलिस वहां बिभव के फोन से मिटाए गए डेटा को दोबारा हासिल करने के साथ ही यह भी पता लगाएगी कि मुंबई में वह किन-किन लोगों से मिले और उनसे क्या-क्या बात हुई।
मामले की जांच अब स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (SIT) करेगी। SIT को नॉर्थ दिल्ली की DCP अंजिता चेप्याला लीड कर रही हैं। टीम में इंस्पेक्टर रैंक के 3 अधिकारी भी हैं। इनमें सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन का अधिकारी भी शामिल है, जहां मामला दर्ज किया गया था। SIT अपनी जांच करने के बाद सीनियर्स को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
मोबाइल से खुल सकते हैं बड़े राज
पुलिस सबसे पहले बिभव के मोबाइल डेटा को दोबारा हासिल करने की कोशिश कर रही है। पुलिस को यह अंदेशा है कि इससे बड़ी लीड मिल सकती है। पुलिस ने रविवार शाम को डीवीआर भी जब्त किया था।
पुलिस ने सीन किया था रीक्रीएट
इससे पहले स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस बिभव को लेकर सोमवार को पहले सीएम आवास पहुंची, जहां दिल्ली पुलिस ने क्राइम सीन रीक्रीएट किया। दिल्ली पुलिस बिभव को लेकर उस ड्राइंग रूम में भी पहुंची थी, जहां स्वाति मालीवाल ने बिभव पर मारपीट का आरोप लगाया है।