Primary Education Department Haryana: देश में नीट पेपर लीक मामले का मुद्दा अभी शांत भी नहीं हुआ है, वहीं हरियाणा में भी शिक्षा से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आया है। हरियाणा में प्राइमरी स्कूलों में 4 लाख बच्चों के फर्जी दाखिले के मामले में CBI ने प्राथमिक शिक्षा विभाग हरियाणा के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
CBI has registered a case against officials of the Primary Education Department, Haryana over allegations of fake admission of 4,00,000 students in Government schools across the state of Haryana between 2014-16 and funds siphoning off in the name of fake students: Officials
— ANI (@ANI) June 28, 2024
पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट के आदेशों पर CBI इस मामले की जांच कर रही थी। CBI 2019 से इस मामले की जांच कर रही थी। अब लगभग पांच साल बाद मामले में केस दर्ज किया गया है। CBI ने 2014-16 के बीच हरियाणा राज्य के सरकारी स्कूलों में 4 लाख छात्रों के फर्जी प्रवेश और फर्जी छात्रों के नाम पर धन निकालने के आरोप में विभाग के अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
ये था मामला
यह मामला 2016 का है, जब गेस्ट शिक्षकों को बचाने के लिए हरियाणा सरकार ने अपील दाखिल की थी। इस दौरान कोर्ट के सामने कुछ चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए थे। कोर्ट ने पाया था कि 2014-15 में सरकारी स्कूलों में 22 लाख छात्र थे जबकि 2015-16 में इनकी संख्या घटकर मात्र 18 लाख रह गई थी। हाईकोर्ट ने इस पर हरियाणा सरकार से पूछा था कि अचानक चार लाख बच्चे कहां गायब हो गए। इस पर हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को निर्देश दिया था कि चार लाख फर्जी दाखिले कर सरकारी राशि हड़पने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
5 महीने बाद जेल से बाहर आए पूर्व सीएम हेमंत सोरेन, कही ये बात