कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश की बाकी बची 3 सीटों पर भी उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है। कांग्रेस पार्टी ने ग्वालियर, खंडवा और मरैना की सीटों पर उम्मीदवारों के नाम एलान किया हैं। ग्वालियर से प्रवीण पाठक को तो खंडवा से नरेंद्र पटेल और मुरैना से सत्यपाल मलिक को उम्मीदवार बनाया गया है।
कांग्रेस की ओर से जारी की गई नई लिस्ट में मध्यप्रदेश के साथ गोवा और दादर-नगर हवेली की सीटों पर भी उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है। ग्वालियर से कांग्रेस ने युवा चेहरा प्रवीण पाठक को उम्मीदवार बनाया है। 2018 से 2023 तक ग्वालियर दक्षिण सीट से वे MLA रहे। 2018 में कैबिनेट मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा को हराकर पहली बार एमएलए बने थे। 2023 के विधानसभा चुनाव में नारायण सिंह कुशवाहा से 2300 वोट से चुनाव हार गए थे। प्रवीण पाठक कांग्रेस के बड़े युवा ब्राह्मण नेता माने जाते हैं। युवा कार्यकर्ताओं के बीच वे काफी फेमस हैं।
कांग्रेस ने मुरैना सीट से सत्यपाल सिकरवार उर्फ ‘नीटू‘ को प्रत्याशी बनाया है। नीटू सुमावली से भाजपा विधायक भी रह चुके हैं। लेकिन, साल 2020 में हुए विधानसभा उपचुनाव में भीतरी कलह के कारण भाजपा ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था। इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिकरवार का मुकाबला नरेंद्र सिंह तोमर के करीबी और पूर्व विधायक शिवमंगल सिंह तोमर से है। मुरैना को नरेंद्र सिंह तोमर का गढ़ माना जाता है।
खंडवा से नरेंद्र पटेल को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है। नरेंद्र पटेल मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हैं। उन्हें बड़वाह विधानसभा सीट से कांग्रेस ने 2023 चुनाव में टिकट दिया था, लेकिन बीजेपी के सचिन बिड़ला ने हरा दिया था। वह पूर्व सांसद, पूर्व विधायक स्व.ताराचंद पटेल के भतीजे हैं।