प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि मंगलवार को जम्मू में होंगे, जहां पर वो जम्मू से देश को 30,500 करोड़ की सौगात देंगे। पीएम मोदी जम्मू के एमए स्टेडियम में रैली को संबोधित करेंगे। साथ ही पीएम मोदी आज जम्मू-कश्मीर के 1500 नवनियुक्त सरकारी कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र देंगे। इसके अलावा पीएम मोदी का अलग-अलग सरकारी योजनाओं के लाभार्भियों के साथ बातचीत भी करेंगे। पीएम मोदी की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं। पूरे रैली क्षेत्र को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है। साथ ही पूरे इलाके को सील कर दिया गया है।
जम्मू दौरे में पीएम मोदी राष्ट्र को कई योजनाएं समर्पित करेंगे। इन परियोजनाओं में आईआईटी जम्मू, भिलाई व तिरूपति, आईआईआईटीडीएम कांचीपुरम, भारतीय कौशल संस्थान (आईआईएस) कानपुर के स्थायी परिसर तथा केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के देवप्रयाग (उत्तराखंड) और अगरतला (त्रिपुरा) स्थित दो परिसर शामिल हैं।
पीएम मोदी एम्स जम्मू के साथ ही कश्मीर घाटी में रेल विद्युतीकरण व बनिहाल से संगलदान तक 48 किमी रेल सेवा का उद्घाटन करेंगे। कश्मीरी पंडित कर्मचारियों को घाटी में आवास सुविधा उपलब्ध कराने के लिए गांदरबल और कुपवाड़ा में 224 फ्लैट का उद्घाटन किया जाएगा। इसके अलावा भी अनंतनाग, कुलगाम, कुपवाड़ा, शोपियां और पुलवामा जिलों में नौ स्थानों पर 2816 फ्लैट वाले ट्रांजिट आवास की आधारशिला रखने का कार्यक्रम है। साथ ही उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए भी आज पांच इंड एस्टेट के विकास की नींव का पत्थर रखा जाएगा।