Lok Sabha Election 2024 4th Phase Voting Srinagar Seat: लोकसभा चुनाव के चौथे जम्मू-कश्मीर की श्रीनगर सीट पर वोटिंग जारी है। श्रीनगर, पुलवामा, बडगाम, गांदरबल और शोपियां जिले के 18 विधानसभा क्षेत्रों के 17.47 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। यहां कुल 24 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
बीजेपी नहीं लड़ रही चुनाव
श्रीनगर संसदीय क्षेत्र से बीजेपी चुनाव नहीं लड़ रही है। यहां मुख्य मुकाबला नेशनल कांफ्रेंस के आगा रुहुल्लाह मेहदी, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के वाहिद रहमान पर्रा और जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के अशरफ मीर के बीच है।
2135 मतदान केंद्रों पर होगी वोटिंग
श्रीनगर सीट पर वोटिंग के लिए कुल 2135 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। यहां पीठासीन अधिकारी के साथ 4 मतदान कर्मी तैनात रहेंगे। इस संसदीय क्षेत्र में कुल 8500 मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा।
सीसीटीवी से लैस हैं सभी मतदान केंद्र
सभी मतदान केंद्रों को सीसीटीवी से लैस किया गया है। इन केंद्रों से लाइव वेबकास्टिंग होगी, जिसे जिला नियंत्रण कक्ष और सीईओ कार्यालय में भी देखा जा सकेगा। कुछ मतदान केंद्र ऐसे भी हैं, जहां सेटेलाइट फोन, वायरलेस सेट और विशेष रनर का इंतजाम किया गया है।
महिलाओं के लिए बनाए गए 20 पिंक बूथ
श्रीनगर संसदीय क्षेत्र में 20 पिंक बूथ बनाए गए हैं, जहां महिला कर्मियों की तैनाती की गई है। यहां 18 बूथ दिव्यांग और 17 बूथ युवाओं की देखरेख में बनाए गए हैं। इसके अलावा, पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए 21 ग्रीन बूथ भी बनाए गए हैं।
कश्मीरी विस्थापितों के लिए बनाए गए 26 मतदान केंद्र
लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए कश्मीरी विस्थापितों के लिए भी 26 वोटिंग सेंटर बनाए गए हैं। इसमें जम्मू में 21, दिल्ली में 4 और उधमपुर में एक मतदान केंद्र शामिल हैं।
पहली बार किसी दल ने नहीं किया चुनाव का बहिष्कार
बता दें कि श्रीनगर में 35 साल बाद यह पहला चुनाव हो रहा, जिसमें किसी भी दल ने बहिष्कार का आह्वान नहीं किया है। ऐसे में लोग बिना डर के मतदान कर रहे हैं।