Israel-Hezbollah War: इजरायल और लेबनान के बीच जंग बढ़ती नजर आ रही है। अपने दुश्मन देश पर इजरायल जमीनी हमले की तैयारी में लग चुका है।
बुधवार को एक टैंक ब्रिगेड से इजरायल के सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल हर्ज़ी हलेवी ने कहा कि वह लेबनान में घुसने की संभावना के लिए जमीन तैयार करने के लिए लेबनान को निशाना बना रहे हैं।
वहीं, इजरायली सेना ने भी अपने एक बयान में बताया है कि पिछले 3 दिनों में सेना ने लेबनान में हिजबुल्लाह के 2,000 से ज्यादा ठिकानों को अपना निशाना बनाया है।
इसी बीच इजरायल के करीबी कहे जाने वाले देश अमेरिका ने इस जंग की चेतावनी दे डाली है। अमेरिका ने कहा कि हमें नहीं लगता कि लेबनान में इजरायली सैनिकों का जमीनी अभियान के नजदीक (Israel-Hezbollah War) हैं।
जो बाइडेन ने दी चेतावनी
डिप्टी पेंटागन प्रेस सचिव सबरीना सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हमें ऐसा नहीं लगता कि कुछ निकट हैं। हालांकि, इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मध्य पूर्व में ‘पूरी तरह से युद्ध’ की संभावना के बारे में दुनिया को अलर्ट किया था।
PM Modi in UN: शांति के लिए ग्लोबल रिफॉर्म की जरूरत, PM मोदी ने अमेरिका में दिया संदेश
बुधवार देर रात जारी देशों के एक संयुक्त बयान के अनुसार अमेरिका, सऊदी अरब, फ्रांस, जर्मनी,संयुक्त अरब अमीरात, कतरऔर कुछ अन्य साझेदार देशों ने इजरायल-लेबनान सीमा पर तत्काल 21 दिन के युद्धविराम का आह्वान किया है।
भारत ने जारी की एडवाइजरी
इसी भारत ने भी एक एडवाइजरी जारी की है। भारत ने भारतीय यात्रियों से अगली सूचना तक लेबनान की यात्रा पर न जाने के लिए कहा है। बेरूत में भारतीय दूतावास ने भी लेबनान में रहने वाले भारतीय नागरिकों को देश छोड़ने की सलाह दी है।
IDF के हमले से लेबनान में 492 लोगों की गई जान, इजरायल ने लगाई इमरजेंसी