50th G7 summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटली में चल रहे G-7 शिखर सम्मेलन के ‘आउटरीच सत्र’ में पहुंचे हैं। शिखर सम्मेलन स्थल पर इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने पीएम मोदी का स्वागत किया। सूत्रों के मुताबिक, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और पीएम मोदी के बीच अभी एक और मुलाकात होगी। G-7 सत्र के बाद द्विपक्षीय बातचीत के लिए भी दोनों नेता मिलेंगे। इसके बाद डिनर पर सब साथ रहेंगे। प्रधानमंत्री ने अपने एक दिन के दौरे में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की ओर से आयोजित कृत्रिम मेधा यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ऊर्जा, अफ्रीका और भूमध्यसागरीय क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करने वाले सत्र में हिस्सा लिया।
बता दें, पीएम मोदी ने इटली के लिए रवाना होने से पहले कहा था कि उन्हें खुशी है कि लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद उनकी पहली यात्रा G-7 शिखर सम्मेलन के लिए है, जोकि इटली में हो रहा है। इटली ने इस 50वें G-7 शिखर सम्मेलन के लिए भारत को ‘आउटरीच कंट्री’ के तौर पर आमंत्रित किया है।
पीएम मेलोनी से मिलने के बाद पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ द्विपक्षीय बैठक की। पीएम मोदी और जेलेंस्की के बीच यह बैठक ऐसे समय में हुई, जब रूस और यूक्रेन के बीच जंग चल रही है। इन दोनों की बातचीत के दौरान रूस ने एक बड़ा एलान किया है। रूस ने कहा है कि हम इस युद्ध को खत्म करने और बातचीत के लिए राजी है, लेकिन यह संभव तब होगा, जब यूक्रेन हमारी शर्तों को मानेगा। इसी के साथ पीएम मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से भी मुलाकात की। पीएम मोदी से गले लगते हुए सुनक ने उन्हें चुनाव जीतने की भी सुभकामनाएं दीं। साथ ही भारत और ब्रिटेन के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर चल रही बातचीत की समीझा भी की।