साइबर ठगी इस समय अपने चरम पर है, आए दिन इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है. इन साइबर ठगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए साइबर सेल ने 6 ठगों को गिरफ्तार कर लिया है. ये ठग खुद को बैंक अधिकारी बताकर क्रेडिट कार्ड के जरिए लोगों को ठगते थे. ये लोगों को गिफ्ट वाउचर और बोनस देने के नाम पर फंसाते थे. पुलिस ने इनके पास से नकद रूपये, मोबाइल, एक लग्जरी कार और कई डेबिट और क्रेडिट कार्ड बरामद किए है.
इनके अधिकतर शिकार दिल्ली – एनसीआर के लोग ही होते थे. इन आरोपियों के नाम प्रशांत सिंगला, दीपक गिरि, शिवम, विवेक, साहिल उर्फ दर्पण, दीपांशु है. पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ कि इन लोगों ने अब तक 100 से अधिक लोगों को अपना शिकार बनाया है और इन लोगों को लाखों रूपया का चूना लगा चुके है. इन ठगों को हापुड़ पुलिस ने पकड़ा है. ये ठग अलग अलग शहरों में कॉलिंग करके लोगों से उनके बैंक डीटेल के बारे में जानकारी मांगते थे, ये ठग अपने आप को बैंक का अधिकारी बताते थे. ये लोग क्रेडिट कार्ड की जानकारी लेकर ऑनलाइन शॉपिंग साइटों से बाउचर खरीदकर समान ऑर्डर कर देते थे फिर इस सामान को बेंचकर वापस पैसे ले लेते थे. दिल्ली – एनसीआर में इस तरह की ठगी की घटनाओं की बाढ़ सी आई हुई है. साइबर सेल के लिए ये एक बड़ी कामयाबी है. लेकिन साइबर क्राइम की घटनाओं को देखते हुए ये कार्यवाही ऊंट के मुंह में जीरा जैसी ही है. साइबर सेल और पुलिस को और भी ज्यादा एक्टिव होने की जरूरत है और इस तरह की और भी कार्यवाही करने की जरूरत है.