साइबर क्राइम की वारदातों को अंजाम देने वालों पर हरियाणा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. हरियाणा पुलिस ने दिल्ली से सटे मेवात में साइबर ठगों पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने मेवात के करीब 14 गांवों में रेड की है और इस रेड के दौरान करीब सौ से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है.
केंद्र सरकार ने 9 राज्यों में 32 जगहों को साइबर क्राइम के हॉटस्पॉट बताए थे. जिसके बाद मेवात में ये ताबड़तोड़ कार्रवाई हुई है. इस कार्रवाई में 102 टीमों ने 14 गांवों को घेरकर ये कार्रवाई की थी. झारखंड के जामताड़ा को साइबर ठगी का गढ़ माना जाता है, जामताड़ा में कई ऐसे गांव हैं जहां से पूरे देश में ठगी की जाती थी. मेवात को इस समय नए जामवाड़ा के रूप में जाना जा रहा है. यहां के कई गांवों से पूरे देश में ठगी की जा रही है. इस तरह की कार्रवाई और भी होनी चाहिए जिससे साइबर ठगों की कमर कुछ हद तक टूट सके.