भारत अब जनसंख्या के मामले में चीन को पिछाड़कर पहले नंबर पर आ गया है. अब भारत दुनिया में आबादी के मामले में पहले नंबर पर आ गया है. संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष के नवीनतम आंकड़ो ने इस बात की पुष्टि की है. आकंड़ों के अनुसार भारत की आबादी चीन से 20 लाख से ज्यादा है. भारत की आबादी 140 करोड़ को भी पार कर गई है. ऐसा पहली बार है जब भारत की जनसंख्या चीन से ज्यादा दर्ज की गई है.
लेकिन भारत में युवाओं की आबादी सबसे ज्यादा है. भारत की 25 प्रतिशत आबादी 0 से 14 आयु वर्ग की है. वहीं 18 प्रतिशत आबादी 10 से 19 आयु वर्ग की है. वहीं 10 से 24 आयु वर्ग के लोग 26 प्रतिशत है. चलिए भारत कहीं ना कहीं तो आगे निकला और नंबर वन बना.