बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री पर उदयपुर में मुकदमा दर्ज हो गया है. धीरेंद्र शास्त्री पर गुरूवार को नव संवत्सर पर धर्म सभा में भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगा है. बागेश्वर धाम के प्रमुख की हाल के समय में लोकप्रियता बहुत ही ज्यादा बढ़ी है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से उनके दिन कुछ ठीक नहीं चल रहे है. पहले महाराष्ट्र वाला मामला उसके बाद उनके भाई के खिलाफ मुकदमा. बागेश्वर धाम प्रमुख के साथ साथ कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर के खिलाफ उदयपुर की हाथीपोल पुलिस थाना ने मुकदमा दर्ज किया है. इन पर उदयपुर के गांधी ग्राउंड में एक धर्म सभा में भड़काऊ भाषण देने पर मुकदमा दर्ज हुआ है.
इस धार्मिक आयोजन में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए थे. इस धर्मसभा में बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री के साथ साथ मशहूर कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर भी थे. देवकीनंदन ठाकुर के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हुआ है. इस दर्ज मुकदमें में धीरेंद्र शास्त्री पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगा है.