Weather Report: उत्तर भारत में तेज चिलचिलाती धूप गिर रही है। लेकिन अब यहां के लोगों को राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग ने यूपी में शुक्रवार को आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चलने का भी अनुमान जताया है। इसके अलावा आगामी दिनों में यूपी में दिन के तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट की भी उम्मीद जतायी है।
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी यूपी में एक या दो जगहों पर और पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर लू का कहर जारी रहने की आशंका जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि एक और दो जून को पश्चिमी यूपी में धूल भरी आंधी, बिजली की चमक के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का अनुमान है। वहीं, तीन जून को पूरे उत्तर प्रदेश में गरज-चमक और आंधी के साथ 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार तेज हवा चलने का अनुमान है।
यूपी के शाहजहांपुर जिले में प्रचंड गर्मी के चलते गुरुवार की शाम मौसम में बदलाव हुआ। शाम करीब छह बजे तेज आंधी के साथ ही बारिश शुरू हो गई। करीब 20 मिनट तक आंधी के साथ बारिश हुई। बारिश से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली, लेकिन तेज आंधी से कई क्षेत्रों में पेड़ टूटकर गिर गए, जिसकी वजह से आवागमन बाधित रहा।
भारत लौटे प्रज्वल रेवन्ना, पुलिस ने किया गिरफ्तार, आज होगी कोर्ट में पेशी
गर्मी से कई लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश में प्रचंड गर्मी के चढ़ते पारे ने पिछले कई सालों के रिकार्ड तोड़ दिए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में हीट स्ट्रोक से कुल 29 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। प्रयागराज और कौशाम्बी में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि पूर्वांचल के पांच जिलों में हीटवेव से 12 लोगों की जान जा चुकी है। इसमें वाराणसी में चार, बलिया, गाजीपुर, आजमगढ़ और भदोही में दो-दो लोगों की मौत शामिल हैं।