UGC-NET Exam Cancellation: UGC-NET की परीक्षा रद्द होने के बाद गुरुवार, 20 जून को शिक्षा मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर एक अहम घोषणा की है। मंत्रालय ने कहा कि UGC-NET की परिक्षा दोबारा कराई जाएगी। मंत्रालय के संयुक्त सचिव गोविंद जायसवाल ने कहा कि हमारे लिए छात्र हित सर्वोपरि है। इस बार एग्जाम देने वालों की संख्या 9 लाख थी। फिलहाल परीक्षा में हुई गड़बड़ी की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है।
जल्द कराई जाएगी UGC-NET की दोबारा परिक्षा
मामले के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने आगे कहा, “एनटीए के जरिए 18 जून को आयोजित यूजीसी-नेट परीक्षा में 9 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था। मंत्रालय को गृह मंत्रालय के साइबर क्राइम सेंटर से कुछ इनपुट मिले। उन इनपुट्स को देखने के बाद शिक्षा मंत्रालय को प्रथम दृष्टया में लगा कि एग्जाम के साथ कुछ समझौता हुआ है। इसके बाद मंत्रालय ने छात्रों के हित में तत्काल फैसला करते हुए एग्जाम को रद्द कर दिया। एग्जाम की अगली तारीख के बारे में जल्द ही ऐलान कर दिया जाएगा।”
यह भी पढ़ें- UGC-NET परीक्षा आयोजित होने के एक दिन बाद ही रद्द, सरकार का बड़ा
NTA को सौंपी गई थी परीक्षा की जिम्मेदारी (UGC-NET Exam Cancellation)
उन्होंने कहा, “इस पूरे मामले को सीबीआई को रेफर कर दिया गया है, ताकि अगर किसी व्यक्ति की एग्जाम में किसी भी तरह की मिलीभगत की संभावना है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।” बता दें कि एनटीए शिक्षा मंत्रालय के तहत आता है और वह देश में होने वाली कुछ प्रमुख एग्जाम को आयोजित करता है। नीट एग्जाम करवाने की जिम्मेदारी भी NTA को सौंपी गई थी।