श्रेष्ठ भारत (Shresth Bharat) | Hindi News

Our sites:

|

Follow us on

|

विपक्ष के सभी सवालों का एस जयशंकर ने राज्यसभा में दिया जवाब, जानें कैसे समझाया

S Jaishankar US Deportation: अमेरिका से भारत डिपोर्ट किए गए अवैध प्रवासियों को लेकर संसद में हंगामा हो गया। इस पर विपक्ष पर ने जोरदार हंगामा किया।

S Jaishankar US Deportation: अमेरिका से भारत डिपोर्ट किए गए अवैध प्रवासियों को लेकर संसद में हंगामा हो गया। इस पर विपक्ष पर ने जोरदार हंगामा किया। विपक्ष ने कहा कि हमारे अपनों को इस तरह से हथकड़ियों में जकड़ कर भारत क्यों भेजे गए। इसका हमें सरकार से जवाब चाहिए। इसी बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जवाब देते हुए कहा कि आखिर अमेरिका ने 104 भारतीयों को वापस क्यों भेजा. साथ ही उन्होंने डेटा दिखाकर यह भी बताया कि यह कार्रवाई कैसे वैध है।

प्रक्रिया कोई नई नहीं है- एस जयशंकर

बता दें कि एस जयशंकर ने कहा, ‘अमेरिका से अवैध प्रवासी भारतीयों की वापसी की प्रक्रिया कोई नई नहीं है। पहले भी अवैध प्रवासी भारतीयों को अमेरिका भेजता रहा है। अवैध इमिग्रेशन पर अमेरिका ऐसे ही कार्रवाई करता है। पहले भी इस तरह से ही अमेरिका से लोग वापस भेजे गए हैं। अवैध इमिग्रेशन पर अमेरिका ने यह कार्रवाई की है। वापसी की यह प्रक्रिया कोई नई प्रक्रिया नहीं है।”

विदेश मंत्री ने डेटा से समझाया

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 2009 से अब तक के आंकड़े भी गिनाए और कहा कि हर साल अवैध अप्रवासियों को वापस भेजा जाता है। उन्होंने कहा कि इन अवैध प्रवासी भारतीयों की हालत वहां बहुत बुरी थी। चलिए जयशंकर की ओर से संसद में पेश आंकड़ों को देखते हैं-

साल 2010 में 799 अवैध प्रवासी भारतीय अमेरिका से डिपोर्ट किए गए। साल 2011 में 597 लोग अमेरिका से भेजे गए। साल 2012 में 530 अवैध प्रवासी भारतीय अमेरिका से वापस किए गए। साल 2013 में 515 लोग अमेरिका से वापस किए गए। साल 2014 में 591 में लोग वापस आए।

अमेरिका से कितने भारतीय आए

दरअसल, अमेरिका से 104 अवैध प्रवासी भारतीय बुधवार को भारत भेजे गए हैं। इन्हें अमेरिका ने अपने सैन्य विमान सी-17 से डिपोर्ट किया है। अवैध प्रवासियों वाला विमान अमृतसर लैंड किया। उनको करीब 35 घंटों में भारत लाया गया है। इसमें हरियाणा, पंजाब और गुजरात से अधिक लोग शामिल थे।  

ये भी पढ़ें- क्या है डंकी रूट? जिससे हर कदम पर रहता है जान का खतरा


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

US Deportation
ट्रंप सरकार का बड़ा फैसला, अमेरिका से अवैध अप्रवासियों भेजा गया भारत
S Jaishankar US Deportation
विपक्ष के सभी सवालों का एस जयशंकर ने राज्यसभा में दिया जवाब, जानें कैसे समझाया
US Illegal Immigrants
क्या है डंकी रूट? जिससे हर कदम पर रहता है जान का खतरा
Garam Masala Benefits
गरम मसाला के फायदे और नुकसान, जानें इसके स्वास्थ्य लाभ और सावधानियां
Vicky Kaushal
विक्की कौशल ने ग्रिशनेश्वर मंदिर में की पूजा-अर्चना, छावा के प्रचार में जुटे
rohit sharma and Jos Buttler
IND vs ENG: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, विराट कोहली प्लेइंग XI से बाहर