Route Diversion of North Eastern Railway: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जंक्शन पर चल रहे विकास कार्यों के चलते पूर्वोत्तर रेलवे की तमाम ट्रेनों का 21 जून तक के लिए रूट डायवर्जन कर दिया गया है। यदि आप किसी काम के लिए ट्रेन से यात्रा करने का सोच रहे हैं, तो घर से निकलने से पहले ट्रेनों का नया शेड्यूल जान ले।
पूर्वोत्तर रेलवे की तमाम ट्रेनें गुरुवार से बदले रूट से जाएंगी। 05183 छपरा-पनवेल विशेष गाड़ी डायवर्ट रूट औड़िहार-जौनपुर-वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर से होते हुए जाएगी। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर रात करीब 10.22 बजे पहुंचेगी। यहां केवल दो मिनट के लिए रूकेगी। 05194 पनवेल-छपरा स्पेशल ट्रेन पनवेल से परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी-जौनपुर-औड़िहार से होकर जाएगी और प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर देर रात 1.45 बजे पहुंचेगी और 02.05 बजे रवाना होगी।
रूट डायवर्जन के चलते 08795 गोंदिया-छपरा 6, 13 और 20 मई को मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी-जौनपुर-औड़िहार के रास्ते चलाई जाएगी। यह ट्रेन प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर सुबह 11.50 बजे पहुंचेगी और दोपहर 12.05 बजे रवाना होगी। 08796 छपरा-गोंदिया ट्रेन 7, 14 और 21 मई को औड़िहार-जौनपुर-वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते होते हुए जाएगी। यह ट्रेन प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर सुबह करीब 03.38 बजे पहुंचेगी और केवल दो मिनट के लिए स्टेशन पर रुकेगी। पीआरओ अशोक कुमार के मुताबिक, 01102 गोरखपुर-दादर 10 जून से डायवर्ट रूट से होते हुए प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर रात 09.40 बजे पहुंचेगी।
रांची-नई दिल्ली के लिए चलाई जाएगी वीकेंड स्पेशल ट्रेन
बढ़ती गर्मी को ध्यान में रखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से रांची-नई दिल्ली-रांची वीकेंड स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। 02877 रांची से नई दिल्ली वीकेंड स्पेशल ट्रेन 10 मई से 28 जून के बीच हर शुक्रवार से चलेगी। यह ट्रेन रांची से रात 11.55 बजे रवाना होगी, जो दोपहर करीब 1.30 बजे प्रयागराज पहुंचेगी और रात 10.20 बजे नई दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी, जबकि वापसी में 02878 नई दिल्ली से रांची वीकेंड स्पेशल ट्रेन 11 मई से 29 जून के बीच हर शनिवार को चलाई जाएगी। यह गाड़ी नई दिल्ली जंक्शन से रात 11.45 बजे रवाना होगी और अगले दिन रविवार को सुबह 9:30 बजे प्रयागराज जंक्शन पर पहुंचेगी। रांची जंक्शन पर रात 12.15 बजे पहुंचेगी।