Bihar 2nd Phase Voting: बिहार में 2nd Phase की पांच लोकसभा सीटों पर सात बजे वोटिंग शुरू हो चुकी है। बिहार की 5 सीटों किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में आज वोटिंग शुरू हो चुकी है। चुनाव आयोग के मुताबिक, दूसरे फेज में बिहार की पांच सीटों पर 50 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 47 पुरुष और मात्र 3 महिला कैंडिडेट्स हैं। 2nd Phase में तीन सीटों पर सीधा तो दो पर त्रिकोणीय मुकाबला देखा जा रहा है। इन 5 सीटों पर करीब 94 लाख वोटर्स मतदान करेंगे।
Voting begins for five constituencies in second phase of Parliamentary polls in Bihar: Official
— Press Trust of India (@PTI_News) April 26, 2024
Election commission के मुताबिक, बिहार में 2nd Phase की पांच लोकसभा क्षेत्र में 93 लाख 96 हजार 298 वोटर्स वोट करेंगे। इनमें 48,81437 पुरुष वोटर्स हैं और 45,14455 महिला वोटर्स हैं। वहीं, थर्ड जेंडर वोटर्स की संख्या 306 है। जबकि 2379 वोटर्स ऐसे हैं जिनकी उम्र 100 साल से ज्यादा है। 13,7773 वोटर्स पहली बार वोट करेंगे। इनके लिए कुल कुल 9,322 बूथ बनाए गए हैं।
बिहार: पूर्णिया से निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव ने कहा, “पूर्णिया को मैंने अपनी मां के रूप में चुना है। यह आज हॉट सीट क्यों है? क्योंकि यहां के लोगों ने न किसी दल, न पीएम मोदी, न लालू, न नीतीश सिर्फ पप्पू यादव को चुना… जाति, धर्म, मजहब से ऊपर उठकर लोगों ने मुझे चुना…”
#WATCH बिहार: पूर्णिया से निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव ने कहा, "पूर्णिया को मैंने अपनी मां के रूप में चुना है। यह आज हॉट सीट क्यों है? क्योंकि यहां के लोगों ने न किसी दल, न पीएम मोदी, न लालू, न नीतीश सिर्फ पप्पू यादव को चुना… जाति, धर्म, मजहब से ऊपर उठकर लोगों ने मुझे चुना…" pic.twitter.com/br0hCrqA1d
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2024
चुनाव आयोग के रिकॉर्ड्स के मुताबिक, Loksabha Election 2024 2nd फेज 1,198 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 1,097 पुरुष और 100 महिला उम्मीदवार हैं। एक प्रत्याशी थर्ड जेंडर से है।
Loksabha Election 2024 2nd फेज में 390 यानी 33% उम्मीदवार करोड़पति हैं। 6 उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति शून्य बताई है, जबकि तीन के पास 500 से 1,000 रुपए की संपत्ति है।
पहले Loksabha Election 2024 2nd में 89 सीटों पर वोटिंग होनी थी, लेकिन मध्य प्रदेश की बैतूल सीट पर बसपा प्रत्याशी के निधन के बाद इस सीट पर अब 7 मई को चुनाव होंगे।
इस फेज में लोकसभा अध्यक्ष, 5 केंद्रीय मंत्री, 2 पूर्व मुख्यमंत्री और 3 फिल्मी सितारे हैं। राहुल गांधी की वायनाड, शशि थरूर की तिरुअनंतपुरम और हेमा मालिनी मथुरा सीट से मैदान में हैं।
पहले इस फेज में 89 सीटों पर वोटिंग होनी थी, लेकिन मध्य प्रदेश की बैतूल सीट पर बसपा प्रत्याशी के निधन के बाद इस सीट पर अब 7 मई को चुनाव होंगे।
साल 2019 में हुई 2nd फेज की वोटिंग में भाजपा ने 50 और NDA के सहयोगी दलों ने 8 सीटें जीती थीं। कांग्रेस के खाते में 21 सीटें गईं थीं। अन्य को 9 सीटें मिली थीं।
VIDEO | Lok Sabha Elections 2024: Officials conduct mock voting at a polling booth set up at Nagar Nigam office in Bihar's #Bhagalpur.
— Press Trust of India (@PTI_News) April 26, 2024
Polling is scheduled today in 88 constituencies across 13 states and Union territories in the second phase of Lok Sabha Elections 2024.… pic.twitter.com/CrnzKyYqPX
पीएम मोदी सभी से वोट डालने की अपील की। पीएम ने लिखा, लोकसभा चुनाव में आज दूसरे चरण की सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा विनम्र अनुरोध है कि वे रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें। जितना अधिक मतदान होगा, उतना ही मजबूत हमारा लोकतंत्र होगा। अपने युवा वोटर्स के साथ ही देश की नारीशक्ति से मेरा यह विशेष आग्रह है कि वोट डालने के लिए वे बढ़-चढ़कर आगे आएं। आपका वोट आपकी आवाज है!
लोकसभा चुनाव में आज दूसरे चरण की सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा विनम्र अनुरोध है कि वे रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें। जितना अधिक मतदान होगा, उतना ही मजबूत हमारा लोकतंत्र होगा। अपने युवा वोटर्स के साथ ही देश की नारीशक्ति से मेरा यह विशेष आग्रह है कि वोट डालने के लिए वे बढ़-चढ़कर…
— Narendra Modi (@narendramodi) April 26, 2024