Lok Sabha Election 2024 4th Phase Voting: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज 9 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 96 सीटों पर मतदान जारी है। इसके साथ ही, आंध्र प्रदेश विधानसभा की सभी 175 सीटों और ओडिशा विधानसभा की 28 सीटों के लिए भी वोट डाले जा रहे हैं। जिन 96 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं, उनमें आंध्र प्रदेश की 25, तेलंगाना की 17, उत्तर प्रदेश की 13, महाराष्ट्र की 11, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल की 8-8, बिहार की 5, झारखंड और ओडिशा की 4-4 और जम्मू-कश्मीर की एक सीट शामिल है।
पीएम मोदी ने की वोट डालने की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट कर कहा, लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर मतदान हो रहे हैं। मुझे विश्वास है कि इन सभी सीटों पर लोग भारी संख्या में मतदान करेंगे, जिसमें युवा और महिला वोटर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। आइए, अपने कर्तव्य को निभाएं और लोकतंत्र को मजबूत करें!
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर मतदान हो रहे हैं। मुझे विश्वास है कि इन सभी सीटों पर लोग भारी संख्या में मतदान करेंगे, जिसमें युवा और महिला वोटर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। आइए, अपने कर्तव्य को निभाएं और लोकतंत्र को मजबूत करें!
— Narendra Modi (@narendramodi) May 13, 2024
चौथे चरण में 1717 उम्मीदवार चुनावी मैदान में
चुनाव आयोग के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 10 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में कुल 1,717 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। आयोग ने बताया कि 96 संसदीय क्षेत्रों के लिए कुल 4,264 नामांकन दाखिल किए गए थे। सबसे अधिक नामांकन फॉर्म तेलंगाना (1488) से प्राप्त हुए। इसके बाद आंध्र प्रदेश में 25 निर्वाचन क्षेत्रों से 1103 नामांकन प्राप्त हुए। इस चरण में 17.70 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
तेलंगाना में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा मतदान
तेलंगाना में मल्काजगिरी संसदीय क्षेत्र में 177 नामांकन फॉर्म प्राप्त हुए। इसके बाद इसी राज्य में 13-नलगोंडा और 14-भोंगीर में प्रत्येक में 114 नामांकन फॉर्म प्राप्त हुए। चुनाव आयोग ने रविवार को बताया कि मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए आयोग द्वारा तेलंगाना के 17 संसदीय क्षेत्रों के कुछ विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का समय (सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक) बढ़ा दिया गया है।
#WATCH | Telangana: Actor Jr NTR arrives at a polling booth in Jubilee Hills, Hyderabad to cast his vote. #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/irFIjHVGVq
— ANI (@ANI) May 13, 2024
चौथे चरण में कई दिग्गज चुनाव मैदान में
चौथे चरण में कई दिग्गज चुनावी मैदान में हैं। इनमें AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, पश्चिम बंगाल कांग्रेस प्रमुख अधीर रंजन चौधरी, टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा, बीजेपी नेता गिरिराज सिंह, जेडीयू के राजीव रंजन सिंह (ललन सिंह), टीएमसी नेता शत्रुघ्न सिन्हा और यूसुफ पठान जैसे नेता शामिल हैं। भाजपा नेता अर्जुन मुंडा, माधवी लता और आंध्र प्रदेश कांग्रेस प्रमुख वाईएस शर्मिला भी चुनावी मैदान में हैं। बहरामपुर, हैदराबाद, कृष्णानगर, बेगूसराय, मुंगेर, श्रीनगर, आसनसोल, कन्नौज, कडप्पा और खूंटी हॉट सीटें हैं। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण तक 283 सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है।