Badrinath Gauri kund Highway : पर्वतीय क्षेत्र में दुर्घटनाओं औऱ आगामी मानसून सीजन को देखते हुए ऋषिकेश-बदरीनाथ, रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड और कुंड-ऊखीमठ-चोपता-मंडल-गोपेश्वर हाईवे पर रात 10 बजे से यात्री वाहनों का संचालन नहीं हो पाएगा। व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए एसपी रुद्रप्रयाग ने जनपद के सभी बैरियर पर तैनात पुलिस अधिकारियों को और अधिक सक्रिय होकर वाहनों की चेकिग के निर्देश दिए हैं।
बीते सप्ताह 15 जून यानी शनिवार को बदरीनाथ हाईवे पर जिला मुख्यालय से लगभग पांच किमी की दूरी पर रैंतोली में ट्रैवलर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इसमें चालक सहित 15 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 11 लोग घायल हो गए थे। हादसे के बाद से जिले में रात के समय यात्री व पर्यटक वाहनों के संचालन पर रोक को लेकर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी योजना बनाने में जुट गए थे। पांच दिन में कड़ी मशक्कत करते हुए आगामी बरसाती सीजन सहित अन्य सभी पहलुओं को ध्यान में रखते प्रशासन व पुलिस अधिकारियों ने जनपद में तीनों हाईवे पर यात्री व पर्यटक वाहनों के रात्रि संचालन पर रोक लगा दी है। व्यवस्था के तहत रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक जिले में किसी भी प्रकार के यात्री व पर्यटक वाहनों पर पूर्णतया रोक रहेगी।
सीओ रुद्रप्रयाग प्रबोध घिल्डियाल ने बताया कि पर्वतीय क्षेत्र में दुर्घटना और रात में यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्क़त न हो इसके लिए व्यवस्था को सुचारु कर दिया गया है। रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक यात्री और पर्यटकों के वाहनों पर रोक रहेगी। साथ ही आगामी बरसाती सीजन और सुरक्षित यातायात को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।