UP Topper Shubham Verma: यूपी बोर्ड ने दसवीं और 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। यूपी बोर्ड के निदेशक डॉ महेन्द्र देव और यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने प्रेस वार्ता कर रिजल्ट घोषित किया। इस बार सीतापुर जनपद के शुभम वर्मा ने 12वीं में और 10वीं की परीक्षा में प्राची निगम ने टॉप किया है।
यूपी बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले शुभम वर्मा ने 97.80% अंक प्राप्त करके न केवल परिवार का बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। शुभम वर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “मेरे माता-पिता किसान हैं। मेरी शिक्षा के लिए उन्होंने बहुत कठिनाइयों का सामना किया और मुझे इस स्कूल तक पहुंचाया। मैं एक आईएएस अधिकारी बनना चाहता हूं।”
#WATCH | UP Board Result 2024 | Sitapur, Uttar Pradesh: Shubham Verma, who topped the intermediate examination with 97.80% marks, says, "My parents are farmers. For my education, they faced a lot of difficulties and made me reach this school…I want to become an IAS officer…" pic.twitter.com/LUEAk7zOl4
— ANI (@ANI) April 20, 2024
वहीं, यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 में इंटरमीडिएट परीक्षा में तीसरी रैंक हासिल करने वाले कानपुर के आदित्य कुमार यादव ने कहा “मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है। मैंने नियमित और ईमानदारी से पढ़ाई की। मैंने अपनी पढ़ाई के दौरान इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं किया। मैंने 8-10 घंटे पढ़ाई की और एनडीए ऑफिसर बनकर देश की सेवा करना चाहता हूं।”
#WATCH | Kanpur, Uttar Pradesh: Aaditya Kumar Yadav, who secured 3rd rank in the Intermediate Examination, in UP Board Result 2024, says, "…I feel so proud. I studied regularly and sincerely. I didn't use Internet during my studies. I studied for 8-10 hours. I want to become an… pic.twitter.com/aoA9fNPUq0
— ANI (@ANI) April 20, 2024
यूपी बोर्ड के मुख्यालय प्रयागराज से 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया। यूपी बोर्ड ने मूल्यांकन के बाद 19 दिनों में रिजल्ट की घोषणा करके इतिहास रच दिया। इस बार प्रदेश में 10वीं कक्षा में 89.55 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए है, वहीं 12वीं कक्षा में 82.60 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परीक्षाओं में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को बधाई दी। सीएम ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा “माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ.प्र. की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और गुरुजनों को हार्दिक बधाई! आप सभी ‘नए उत्तर प्रदेश’ का स्वर्णिम भविष्य हैं। ऐसे ही परिश्रम, लगन और धैर्य के साथ आप सभी जीवन की हर परीक्षा में सफल हों, यही कामना है। माँ शारदे की कृपा आप सभी पर सदैव बनी रहे!”
माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ.प्र. की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और गुरुजनों को हार्दिक बधाई!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 20, 2024
आप सभी 'नए उत्तर प्रदेश' का स्वर्णिम भविष्य हैं। ऐसे ही परिश्रम, लगन और धैर्य के साथ आप सभी जीवन की हर परीक्षा में सफल हों, यही कामना है।…