Delhi Weather: दिल्ली एनसीआर में अचानक से मौसम ने करवट ले लिया। यहां 50 से 70 KM की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं, जिसे देखकर लग रहा है कि ये कोई मामूली तूफान नहीं है। इस तरह से अचानक आए आंधी और तूफान ने सभी को डरा कर रख दिया है। हर कोई हैरान है कि अचानक इस तरह का आंधी कैसा आ गया।
दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने बदला मिजाज
धूल भरी आंधी के साथ काफी तेज रफ्तार से हवाएं चल रही है। कई जगह बिजली भी कड़क रही है। मौसम के बदलते मिजाज से इस बात की आशंका जताई जा रही है की जल्द ही तेज बारिश हो सकती है। कई जगह बादलों की गरज सुनाई दे रही है। इसी के साथ तापमान में गिरावट दर्ज किया गया है।
तेज आंधी के साथ भारी बारिश शुरू
तेज आंधी-तुफान के साथ भारी बारिश भी शुरू हो गई है। हालांकि, इससे भीषण गर्मी से परेशान लोगों को काफी राहत मिलेगी। वहीं, तेज आंधी के कारण नोएडा के कई इलाके की बिजली भी चली गई है। मौसम विभाग ने दिल्ली समेत आसपास के इलाके में अलर्ट जारी किया है।