श्रेष्ठ भारत (Shresth Bharat) | Hindi News

Our sites:

|

Follow us on

|

CM सैनी के पास गृह और वित्त विभाग, जानें हरियाणा में किसे मिला कौन- सा विभाग

BJP in HARYANA: हरियाणा में नई सरकार के शपथ ग्रहण के तीन दिन बाद रविवार को मंत्रियों को विभागों का आवंटन किया गया।
BJP in HARYANA

Haryana Cabinet Ministry Distribution: हरियाणा में नई सरकार के शपथ ग्रहण के तीन दिन बाद रविवार को मंत्रियों को विभागों का आवंटन किया गया। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गृह एवं वित्त सहित प्रमुख विभाग अपने पास रखे हैं, जबकि अनिल विज को ऊर्जा और परिवहन विभाग का जिम्मा दिया गया है। सैनी 12 विभागों का जिम्मा संभालेंगे। वह गृह एवं वित्त के अलावा योजना, आबकारी एवं कराधान, नगर एवं ग्राम नियोजन और शहरी संपदा, सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति, आपराधिक जांच, कानून एवं विधायी तथा आवास जैसे विभागों का प्रभार संभालेंगे।

इन नेताओं मिले ये विभाग

मनोहर लाल खट्टर के मुख्यमंत्री रहने के दौरान गृह विभाग का कार्यभार संभालने वाले विज को अब ऊर्जा और परिवहन के अलावा श्रम विभाग का भी प्रभार दिया गया है।

देर रात जारी एक सरकारी आदेश में बताया गया कि खट्टर के नेतृत्व वाली सरकार में विज के पास रहा स्वास्थ्य विभाग अब आरती सिंह राव को आवंटित किया गया है, जो चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान तथा आयुष विभागों का भी जिम्मा संभालेंगी।

सैनी ने बृहस्पतिवार को पंचकूला में एक भव्य समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के कई नेता और राज्य भर से हजारों लोग शामिल हुए थे।
सैनी के अलावा दो महिलाओं समेत 13 विधायकों ने शपथ ली थी।

वहीं, राव नरबीर सिंह को उद्योग एवं वाणिज्य, पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव विभाग आवंटित किए गए हैं, जबकि महिपाल ढांडा को स्कूल शिक्षा विभाग का जिम्मा मिला है। विपुल गोयल को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, शहरी स्थानीय निकाय और नागरिक उड्डयन विभाग आवंटित किए गए हैं, जबकि अरविंद शर्मा जेल और सहकारिता विभाग का जिम्मा संभालेंगे।

श्याम सिंह राणा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग का जिम्मा संभालेंगे, जबकि रणबीर गंगवा को लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग आवंटित किया गया है। कृष्ण कुमार बेदी के पास सामाजिक न्याय, अधिकारिता तथा अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग है जबकि श्रुति चौधरी के पास महिला एवं बाल विकास विभाग का प्रभार होगा।

कृष्ण लाल पंवार को विकास एवं पंचायत

अन्य मंत्रियों में कृष्ण लाल पंवार को विकास एवं पंचायत तथा खान एवं भूविज्ञान विभाग आवंटित किए गए हैं। राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजेश नागर को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के विभाग आवंटित किए गए हैं, जबकि राज्य मंत्री गौरव गौतम (स्वतंत्र प्रभार) युवा सशक्तीकरण एवं उद्यमिता तथा खेल विभाग का प्रभार संभालेंगे।

आदेश में कहा गया है कि हरियाणा के राज्यपाल ने मुख्यमंत्री की सलाह पर मंत्रिपरिषद के सदस्यों को विभाग आवंटित किए हैं। हरियाणा में पांच अक्टूबर को हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 90 में से 48 सीटों पर जीत हासिल की।

ये भी पढ़ें- बॉलीवुड की इन हसीनाओं ने कुछ ऐसे मनाया करवा चौथ का व्रत, देखें तस्वीरें


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

Delhi CM Rekha Gupta Oath Ceremony
रेखा गुप्ता ने पांच मंत्रियों के साथ ली सीएम पद की शपथ, बनीं दिल्ली की नौवीं सीएम
Rekha Gupta Oath Ceremony
दिल्ली के रामलीला मैदान पहुंची रेखा गुुप्ता, सीएम पद की ली शपथ
UP Budget 2025 (2)
यूपी के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने पेश किया 8,08,736 करोड़ रुपये का बजट
Goa Government Film 'Chhaava' Tax free
गोवा सरकार ने फिल्म 'छावा' को किया कर-मुक्त, छत्रपति संभाजी पर आधारित है फिल्म
rekha gupta gig annoucement
शपथ ग्रहण से पहले दिल्ली की महिलाओं के लिए रेखा गुप्ता का बड़ा एलान, जल्द मिलेगी 2500 वाली किस्त
IND vs BAN Today Match Report
चैंपियन ट्रॉफी में आज भारतीय टीम का आगाज, देखें दोनों टीमों के हेड टू हेड मुकाबले