Arvind Kejriwal: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में मंगलवार को अरविंद केजरीवाल की याचिका खारिज हो गई है। केजरीवाल ने याचिका के जरिए मांग की थी कि उनको रोजाना वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए डॉक्टर से 15 मिनट बात करने दी जाए। जबकि इस दौरान उनकी पत्नी सुनीता नारायण भी उनके साथ रहेंगी। कार्ट ने केजरीवाल की ये याचिका खारिज कर दी है।
कोर्ट में जज कावेरी बावेजा ने कहा कि जेल प्रशासन केजरीवाल के इलाज के लिए बंदोबस्त कराएगा। अगर किसी खास इलाज की जरूरत है इसके लिए AIIMS के स्पेशलिस्टों (Endocrinologist और Diabetologist) से सलाह ली जाएगी।
ये एक ही दिन में केजरीवाल के लिए दूसरा झटका है। इससे पहले आज उनकी अंतरिम जमानत याचिका भी खारिज कर दी गई थी। इतना ही नहीं, कोर्ट ने याचिकाकर्ता पर 75 हजार रुपए का जुर्माना भी ठोक दिया था।
बता दें, केजरीवाल की डाइट और उनकी शुगर इस समय चर्चाओं के केंद्र में है। केजरीवाल का आरोप है कि उनको जेल प्रशासन द्वारा इंसुलिन नहीं दी जा रही है। आप पार्टी ने तो आरोप लगाया है कि भाजपा जेल में दिल्ली के सीएम को मारना चाहती है। इस पर जेल प्रशासन का कहना है कि केजरीवाल लगातार घर का बना खाना खा रहे हैं जिससे उनका शुगर लेवल बढ़ गया है।
जेल प्रशासन द्वारा बताया गया है कि केजरीवाल मीठी चीजों का सेवन कर रहे हैं। उनको केवल डॉक्टर द्वारा परामर्श की गई डाइट ही दी जाए। इस पर केजरीवाल की ओर से कहा गया कि वे डॉक्टर द्वारा बताई गई डाइट का ही पालन कर रहे हैं। केजरीवाल की तबीयत और खानपान का मामला इतना तूल पकड़ चुका है कि दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी के नेतृत्व आप कार्यकर्ता तिहाड़ जेल के बाहर इंसुलिन के इंजेक्शन लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।
केजरीवाल इस समय दिल्ली की तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में हैं। उनको दिल्ली के कथित आबकारी नीति घोटाले में ईडी द्वारा हिरासत में लिया गया है। दिल्ली के सीएम को हिरासत में लिए हुए 1 महीना पूरा हो गया है।