बीजेपी के कद्दावर नेता और हरियाणा सरकार में पूर्व गृह मंत्री रह चुके अनिल विज का मंच पर दर्द छलक आया। अंबाला में रैली के दौरान विज ने कहा कि मुझे पार्टी के लोगों ने ही बेगाना कर दिया है। लेकिन मैं उनको यह बताना चाहता हूं कि कभी कभी ये बेगाने अपनों से भी ज्यादा काम आ जाते हैं। हालांकि इस बीच जनता के बीच विज ने यह भी जरूर कहा कि मेरा आप लोगों से खास लगाव है और आप अगर मुझे वाकई अपना मानते हैं तो ज्यादा से ज्यादा मतों से बीजेपी कैंडिडेट को विजयी बनाएं।
विजय संकल्प रैली का किया गया आयोजन
अंबाला में बीजेपी की ओर से विजय संकल्प रैली का आयोजन किया गया था। इस बीच रैली के संबोधन में हरियाणा के पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता अनिल विज अपनी भावनाओं को रोक नहीं सके और उनका दर्द बरबस ही छलक आया। वह यह कहने से नहीं चूके कि “मुझे अपनी पार्टी में ही किनारे कर दिया गया है”। लेकिन मैं पार्टी का साथ हर हाल में दूंगा और बीजेपी कैंडिडेट के लिए समर्थन मांगता हूं। इस रैली में रैली में मुख्य अतिथि के तौर पर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, , कैबिनेट मंत्री असीम गोयल, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और कंवरपाल गुर्जर भी मौजूद रहे।
विज ने नहीं लिया किसी नेता का नाम
हरियाणा के पूर्व मंत्री रहे अनिल विज अपने दर्द को जताने के दौरान किसी भी पार्टी नेता का नाम लेने से दूरी बनाते दिखे। जनता से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि अंबाला कैंट में मैंने जो काम किया है, उसी आधार पर आप सभी बीजेपी उम्मीदवार को भारी मतों से जिताने का काम करें।