गृह मंत्री अमित शाह के एडिटेड वीडियो के मामले में दिल्ली पुलिस सख्त नजर आ रही है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी को समन भी भेजा है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस इस वक्त हैदराबाद में मौजूद है। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए तेलंगाना के सीएम को अपना मोबाइल भी साथ में लाने के लिए कहा है। इसके साथ ही मामले की जांच में कई कांग्रेस नेता भी जद में आ सकते हैं, जिन्हें दिल्ली पुलिस की ओर से समन भेजा जा सकता है।
क्या है पूरा मामला?
अमित शाह ने हाल में ही तेलंगाना में सभा की थी। यहां उन्होंने मुस्लिम समुदाय को दिए गए रिजर्वेशन को खत्म करने की बात कही थी। इसी वीडियो में छेड़छाड़ के बाद ऐसा लग रहा है कि जैसे गृह मंत्री आरक्षण को खत्म करने की वकालत करते नजर आ रहे हैं। अमित शाह के इसी वीडियो को लेकर बवाल मचा हुआ है। इसे लेकर दिल्ली पुलिस जांच में जुटी हुई है।
कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था वीडियो
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छेड़छाड़ वाले वीडियो को तेलंगाना कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था। इस पर आपत्ति जताते हुए बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कांग्रेस पर फर्जी वीडियो प्रसारित करने का आरोप लगाया । उन्होंने कहा इस एडिटेड वीडियो से बड़े पैमाने पर हिंसा भड़क सकती है।
दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR
दिल्ली पुलिस की टीम ने इसको लेकर एफआईआर दर्ज की है। स्पेशल सेल साइबर विंग की IFSO यूनिट ने इस मामले में आईपीसी की धारा 153, 153ए, 465, 469 और 171जी और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम की धारा 66सी के तहत मामला दर्ज किया है और जांच में जुटी है।