US tariff on India: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल को तमाम देशों पर नए जवाबी टैरिफ की घोषणा की। उन्होंने इसे अमेरिका के लिए ‘लिबरेशन डे’ यानी ‘मुक्ति दिवस’ करार दिया। राष्ट्रपति ट्रंप ने चीन से आने वाले सामान पर 34 प्रतिशत और यूरोपीय संघ से होने वाले आयात पर 20 प्रतिशत का नया टैरिफ लगाया है। साथ ही उन्होंने भारत पर 26 प्रतिशत “छूट वाले जवाबी टैरिफ” की घोषणा की।
भारत सहित कई देशों पर असर
ट्रंप के इस टैरिफ की मार भारत जैसे अमेरिका के मित्र देश से लेकर चीन जैसे विरोधी देश, सबपर लगने वाली है। अंतर बस यही है कि किसी को चोट ज्यादा लगेगी तो किसी को कम।
टैरिफ की दरें
राष्ट्रपति ट्रंप ने चीन से आने वाले सामान पर 34 प्रतिशत और यूरोपीय संघ से होने वाले आयात पर 20 प्रतिशत का नया टैरिफ लगाया है। साथ ही उन्होंने भारत पर 26 प्रतिशत “छूट वाले जवाबी टैरिफ” की घोषणा की।
ट्रंप की प्रतिक्रिया
ट्रंप ने कहा है कि दुनिया भर के देश अमेरिका से जितना टैरिफ लेते हैं, हम उसका लगभग आधा टैरिफ ही लगा रहे हैं और इस तरह उन पर दयालु हो रहे हैं। उन्होंने कहा, “हम उनसे उसका लगभग आधा शुल्क लेंगे जो वे हमसे वसूल रहे हैं.. हम दयालु लोग हैं।”
टैरिफ का प्रभाव
ट्रंप के अनुसार 2 अप्रैल (अमेरिकी समयानुसार) को घोषित टैरिफ आधिकारिक तौर पर आधी रात (अमेरिकी समयानुसार) से प्रभावी होंगे। यानी अगर भारत में बात करें तो यह 3 अप्रैल को रात के 9.30 बजे लागू होंगे।