कन्नौज लोकसभा सीट से पर्चा भरने के बाद अखिलेश यादव का बड़ा बयान सामने आया है। मीडिया ने जब यूपी के पूर्व सीएम से सवाल किया कि आपके दोस्त राहुल गांधी कब चुनाव लड़ने आ रहे हैं? इस पर जवाब देते हुए अखिलेश ने जो बात कही वो चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल अखिलेश ने कहा कि अब तो सभी यूपी आएंगे। इसके बाद माना जा रहा है कि जल्द ही वायनाड की वोटिंग के बाद राहुल गांधी अमेठी से पर्चा भर सकते हैं।
अमेठी-रायबरेली सीट पर लड़ सकते हैं राहुल-प्रियंका
कांग्रेस के इंटर्नल सर्वे के मुताबिक कार्यकर्ता चाहते हैं कि पार्टी की पुरानी और पारंपरिक सीट पर गांधी परिवार से ही कोई चुनाव लड़े। इसके बाद माना जा रहा है कि रायबरेली सीट से प्रियंका गांंधी अब तक का अपना पहला चुनाव लड़ सकती हैं। इसके साथ ही कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए राहुल का भी अमेठी से चुनाव लड़ना करीब करीब तय माना जा रहा है।
सपा की पारंपरिक सीट से दाखिल किया पर्चा
अखिलेश यादव ने पारंपरिक सीट कन्नौज से पर्चा दाखिल किया, जहां नामांकन दाखिल करते समय समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव भी उनके साथ थे। साल 2000 में अखिलेश यादव एक उप-चुनाव में कन्नौज से 13वीं लोकसभा के लिए चुने गए। इसके बाद वे 2004 और 2009 में इसी निर्वाचन क्षेत्र से दो बार फिर से चुने गए। अखिलेश यादव ने साल 2012 में यूपी के सीएम के रूप में पदभार संभाला था। हालांकि फिर 2019 में वे आजमगढ़ से सांसदी का चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे। इसके बाद 2022 में उन्होंने यूपी विधानसभा का रास्ता तय करने के लिए लोकसभा से इस्तीफा दिया और मैनपुरी की करहल सीट से चुनाव जीता।
कन्नौज में 13 मई को होगी वोटिंग
कन्नौज सीट पर लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को मतदान होना है। यहां अखिलेश यादव का सामना बीजेपी के सुब्रत पाठक से है, जिन्होंने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में डिंपल यादव को मात दी थी। यह पहली बार था कि कन्नौज सीट पर सपा के अलावा कोई प्रत्याशी जीत पाया हो। अखिलेश यादव ने नामांकन दाखिल करने के बाद सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर एक तस्वीर शेयर की और लिखा कि बीस साल पुराना इतिहास दोहराया जाएगा। इस पर चाचा शिवपाल यादव ने भी विजयी भव को पोस्ट किया।