Air India: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 17 मई को बड़ा हादसा टला गया। एयर इंडिया की फ्लाइट AIR-807 के एसी यूनिट में आग लग गई। इस हवाई जहाज में 150 से भी ज्यादा यात्री सवार थे।
दिल्ली से बेंगलुरु जा रही थी प्लाइट
आग लगने की वजह से पूरे एयपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित कर दी गई। शाम 6:38 बजे फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिग दिल्ली में कराई गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्लाइट दिल्ली से बेंगलुरु जा रही थी। समाचार एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि फ्लाइट दिल्ली लौटकर आ गई और सुरक्षित रूप से लैंडिंग कर चुकी है।
एयर इंडिया फ्लाइट में लगातार हुई दूसरी घटना
बता दें कि एयर इंडिया प्लाइट से जुड़ी यह दूसरी घटना है। इससे पहले 16 मई को दिल्ली जाने वाली फ्लाइट की उड़ान रद्द कर दी गई थी। दरअसल, पुणे हवाई अड्डे के रनवे पर विमान एक टग ट्रैक्टर से टकरा गया था। उस फ्लाइट में 180 यात्री मौजूद थे। हालांकि, सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था।
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी को लगा तगड़ा झटका, झारखंड HC ने लगाया इतने हजार का जुर्माना
इस घटना के बाद सभी यात्री लगभग 6 घंटे तक एयरपोर्ट पर फंसे रहे। एयर इंडिया की ओर से कहा गया था कि सभी यात्रियों को उनका पूरा किराया वापस कर दिया गया है और इंटरनेशनल कनेक्शन वाले यात्रियों के लिए फ्लाइट की व्यवस्था कर दी गई।