उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में आज भी मैनुअल टिकट ही दी गई. मंगलवार की आधी रात से रोडवेज के ऑनलाइन नेटवर्क पर साइबर अटैक हुआ था. इस साइबर अटैक को ठीक करने में अभी तक साइबर एक्सपर्ट कामयाब नहीं हो पाए हैं जिससे रोडवेज की ऑनलाइन सेवा आज भी शुरू नहीं की जा सकी. हैकर्स ने UPSRTC की ई-टिकट बुकिंग वेबसाइट को हैक किया और इसके बाद हैकर्स ने सरकार से फिरौती भी मांगी है. इस मामले में परिवहन निगम के जीएम ने साइबर क्राइम थाने में FIR दर्ज कराई है.
रोडवेज की साइट की मेंटेनेंस का काम मेसर्स ओरियन प्रो को इसी सप्ताह 21 अप्रैल को दिया गया था और महज एक सप्ताह के अंदर ही साइबर अटैक हो गया जिसके बाद ऑनलाइन टिकटिंग सेवा और इलेक्ट्रॉनिक टिकट मशीन (ईटीएम) की सेवाएं बंद हो गई. एक्सपर्ट कह रहे है कि इसको पूरी तरह से बहाल होने में 10 दिन का समय लग सकता है. इन हैकरों ने सरकार से 40 करोड़ की फिरौती मांगी है और दो दिन में रकम ना मिलने पर फिरौती की रकम बढ़ाकर 80 करोड़ करने की धमकी दी है.