दिल्ली: समुद्र में चीन जैसे देशों को सबक़ सिखाने के लिए एक बार फिर से क्वाड देशों की नौसेना अपनी रणनीति तैयार कर रही है। फ्रांस की तरफ से आयोजित इस अभ्यास में क्वाड समूह (भारत, जापान, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और यूके) की नौसेना शामिल हो रही है।
ये नौसैन्य अभ्यास फ्रांस की नौसेना की तरफ़ से आयोजित किया गया है जो 14 मार्च तक चलेगा। इस अभ्यास का मकसद इंडो-पैसेफिक क्षेत्र की नौसेनाओं के बीच समुद्री डोमेन में जागरूकता को बढ़ाने और उनके समन्वय को स्थापित करना है। एक सामान सोच वाली नौसेना के बीच प्लानिंग, समन्वय और एक मेरिटाइम ऑपरेशन के संचालन के लिए सूचनाएँ साझा करना है।
इस अभ्यास में जटिल और आधुनिक नौसैन्य ऑपरेशन जिसमें सर्फेस वॉरफ्यर, एंटी एयर वारफ़ेयर, एयर डिफेंस एक्सरसाइज़, क्रास डेक लैंडिंग और टैक्टिकल मनूवरिंग को अंजाम दिया जाएगा। इसमें शामिल होने के लिए भारतीय नौसेना की तरफ़ से स्वदेश निर्मित गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट आईएनएस सह्याद्री और फ्लीट टैंकर आईएनएस ज्योति हिस्सा ले रहे हैं।