चर्चित मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे की मौत की खबर इस वक्त सनसनी बनी हुई है, दरअसल पूनम पांडे के इंस्टाग्राम पोस्ट का स्क्रीन शॉट वायरल होने लगा, जिसमें सर्वाइकल कैंसर से पूनम की मौत की सूचना थी, यह अफवाह भी फैली कि पूनम कानपुर की मूल निवासी हैं और उनकी मौत यहीं हुई, इसके बाद सच्चाई जानने की कोशिश हुई जब शहर के तीनों कैंसर अस्पताल, श्मशान घाट तक छान मारे गए, पुलिस और खुफिया एजेंसियों तक से बात की गई लेकिन पुनम पांडे की मौत की खबर अभी तक एक रहस्य बनी हुई है।
दरअसल 2011 में क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने पर न्यूड होने का ऐलान कर सुर्खियों में आने वाली मॉडल पूनम पांडे का इससे पहले कानपुर से कोई रिश्ता कभी समाने नहीं आया, शुक्रवार को कानपुर में उनकी मौत की सूचना वायरल होने के बाद कानपुर अचानक चर्चा में आ गया, मुंबई, दिल्ली और पुणे से कानपुर कॉल कर लोग इस बारे में जानकारी हासिल करने लगी की पूनम पांडे की क्या वाकई मौत हो गई है क्योकि उनकी मैनेजर बताई जा रही पारुल ने इस बात की पुष्टि की थी की पूनम पांडे की मौत हो गई है।
खैर, सोशल मीडिया पर कभी दक्षिण में उनका घर होने की सूचना फैली तो कभी कल्याणपुर में, इन इलाकों में खोजबीन हुई, पांडे सरनेम वालों तक से लोगों ने पूछा, लेकिन कहीं पूनम पांडे की जानकारी नहीं मिली, इस बीच एक और खबर सामने आई कि पूनम की मौत दिल्ली में होने की सूचना है, इसी बीच पुणे में शूटिंग के दौरान पूनम की मौत और शव कानपुर लाए जाने की भी अफवाह फैली, देर रात तक इसकी भी तस्दीक नहीं हुई ओर ना उनका पैतृक घर कानपुर में होने की पुष्टि हुई और पूनम पांडे की मौत की खबर रहस्य ही बना रहा इस सबके बीच सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे प्रमोशनल पैंतरेबाजी भी बताया कई लोगों ने कहा कि फिल्मी दुनिया में ऐसे तरीके इस्तेमाल होते हैं या तो यह कैंसर जागरूकता दिवस से संबंधित पैंतरा है या फिर कैंसर पर किसी फिल्म या वेब सीरीज का प्रमोशनल स्टंट हैदूसरी ओर फिल्मों से जुड़े तमाम लोग सोशल मीडिया पर पूनम को श्रद्धांजलि भी देते रहे।
इस बीच कई ऐसे सवाल भी पूछे जाने लगे हैं जिनके जवाब नहीं मिल रहे हैं ?
अगर मौत की खबर सच है तो शव कहां है ?
उसे छिपाने की वजह क्या है ?
परिवार, स्टाफ और दोस्त सामने आकर सब कुछ साफ क्यों नहीं कर रहे हैं ?
अगर मौत की खबर झूठ है तो पूनम के इंस्टा अकाउंट पर इसकी सूचना क्यों दी गई ?
उनकी मैनेजर बताई जा रही पारुल ने इसकी तस्दीक क्यों की ?
ये ऐसे सवाल है जिसका जवाब मिलना बेहद जरूरी है, दरअसल पूनम पांडे ने मुंबई आकर मॉडल बनकर अपने करियर की शुरूआत की थी,, पूनम पांडे एक बेहद चर्चित मॉडल थीं और उन्होने साल 2013 में बॉलीवुड में कदम रखा, पूनम पांडे ने बॉलीवुड में पहली फिल्म नशा की, हालांकि, बॉलीवुड में पूनम पांडे का सफर बुलंदियों पर नहीं चढ़ सका, पूनम एक एक्ट्रेस के तौर पर कामयाब नहीं हो पाईं लेकिन पूनम पांडे ने हमेशा ही अपने सेक्सी अंदाज़ और हाई बोल्डनेस को लेकर देश-दुनिया में खूब सुर्खियां बटोरीं।