Panchayat 3: ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो की शानदार वेब सीरीज ‘पंचायत’ पार्ट 3 का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आखिरकार 28 मई को ‘पंचायत 3’ रिलीज हो गई। दीपक मिश्रा के निर्देशन में बनी इस सीरीज को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। पंचायत के सभी किरदार वैसे अपने आप में ही शानदार हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर जिनकी चर्चा हो रहा है, वो हैं अम्माजी।
सोशल मीडिया पर छाईं अम्माजी
जी हां, एक्ट्रेस आभा शर्मा यानी अम्माजी (Panchayat 3) इन दिनों इंटरनेट की दुनिया में छा गई हैं। सोशल मीडिया पर ‘मन कुछ अच्छा नहीं रहा’ डायलॉग पर मीम पर की बैछार आ गई है। सीरीज में अपने दमदार अभिनय से आभा ने लोगों का दिल जीत लिया है। आज हर को अम्माजी के बारे में जानने के लिए उत्साहित है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आभा शर्मा ने अपनी जिंदगी के बारे में काफी कुछ साझा किया है।
मां को नहीं पसंद थी एक्टिंग की दुनिया- आभा शर्मा
एक मीडिया संस्थान को दिए गए इंटरव्यू में आभा ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात की है। उन्होंने बताया, ‘मैं बचपन से ही एक्टर बनना चाहती थी, लेकिन मेरी मां ने फिल्म इंडस्ट्री में जाने की इजाजत नहीं दी। उन्हें ये काम पसंद नहीं था। मैं उनकी इच्छा के खिलाफ नहीं जाना चाहती थी। मेरा परिवार पढ़ा-लिखा था, लेकिन पुराने ख्यालों का था। मेरी मां के निधन के बाद, मैंने फिर से एक्टिंग शुरू की और इस बार मुझे अपने भाई-बहनों का सपोर्ट करना थी। 1979 में आभा ने पढ़ाना शुरू किया।’
आभा ने इस वजह से नहीं की शादी
बता दें कि आभा के पिता एक टेलीकॉम कंपनी में काम करते थे। उनके निधन के बाद आभा ने अपने परिवार की जिम्मेदारी ले ली। घर की जिम्मेदारियों की वजह से ही आभा ने शादी नहीं की। 35 साल की उम्र में उनके मसूड़ो में इनफेक्शन हो गया, जिसके बाद उनके सारे दांत गिर गए।
यह भी पढ़ें- महज 6 साल में ही सिनेमा का सितारा बन गया था ये एक्टर, इन फिल्मों से मिली थी पहचान
इश्कजादे में नजर आई थीं पंचायत की अम्माजी
45 साल की उम्र में उन्हें एक रेयर बीमारी हो गई, जिसके बाद उनके हाथ-पैर कांपने लगे। 1991 में उन्होंने पढ़ाना छोड़ दिया। आभा ने इसके बाद थिएटर में काम करना शुरू किया और अपने सपने की तरफ बढ़ने लगीं। मुंबई आने के बाद उन्हें ऐड में काम मिला। इसके बाद वो फिल्मों में छोटे-मोटे रोल में नजर आईं। बता दें कि आभा को परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर की फिल्म इश्कजादे में भी देखा गया था।