Bigg Boss OTT 3 Winner: इन दिनों कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। अनिल कपूर के इस में एविक्शन का दौर भी शुरू हो गया है। अब तक घर से दो प्रतिभागियों की छुट्टी हो चुकी है। शो के कंटेस्टेंट्स दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
कौन होगा बिग बॉस ओटीटी 3 का विनर? (Bigg Boss OTT 3 Winner)
बिग बॉस ओटीटी 3 को शुरू हुए अभी बस दो सप्ताह ही बीते हैं, मगर शो का विजेता कौन बनेगा मगर शो का विजेता कौन बनेगा इसका पता चल गया है। जी हां, ऐसा हम नहीं बल्कि शो के प्रतिभागी अरमान मलिक का कहना है। जी हां, यूट्यूबर ने अपनी दोनों पत्नियों के साथ शो में एंट्री ली थी। हालांकि, पायल दूसरे हफ्ते में ही घर से बेघर हो गईं।
अरमान मलिक ने इस कंटेस्टेंट को बताया विजेता
अरमान और उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक अभी भी शो का हिस्सा हैं। इस बीच यूट्यूबर ने इस बात का एलान कर दिया है कि बिग बॉस ओटीटी के इस सीजन का विनर कौन होगा? शो के एक एपिसोड में अरमान ये कहते नजर आते हैं कि इस बार बिग बॉस ओटीटी 3 के विनर रणवीर शौरी होंगे।
Armaan Malik jokes that he will call Vishal "Macchar" from now on. He talks about how Vishal disobeys Ranvir now, and once when he is out of the house, he will flatter Ranvir to get work. pic.twitter.com/XBhp9Z24w4
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) July 1, 2024
यह भी पढ़ें- चार शादियां करना चाहते हैं अरमान मलिक, हिंदू से बने मुस्लिम? ‘बीवी न 1’ ने बताई सच्चाई
Big thanks to @GoyatNeeraj bhai for joining the Twitter space tonight! Spent nearly 2 hrs answering everyone's questions with honesty ❤️ Your presence and the love from everyone show how much you're admired. Hope to see you in the Bigg Boss house once again inspiring Indian youth…
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) July 1, 2024
रणवीर शौरी बनेंगे बिग बॉस ओटीटी 3 के विनर?
दरअसल अरमान,रणवीर शौरी और नैजी साथ में बैठकर घरवालों के बारे में बात कर रहे थे। शौरी ने कहा कि आज के लोगों को जैसे लव है शिवानी है इन लोगों को काम के लिए पापड़ नहीं बेले। इन्होंने टैक्नॉलोजी का लाभ लिया है, जिसपर अरमान बोलते हैं कि नई तकनीक के साथ चलना चाहिए वरना आप पिछड़ जाएंगे, जिस पर नैजी और रणवीर ने भी हामी भरी। वहीं अरमान ने ये भी कह दिया कि इस शो के के विनर तो रणवीर शौरी ही हैं। वो बोले मैं इस घर में अभी से ही रणवीर भाई को विनर मानता हूं, इसपर पौलोमी ने भी हामी भरी।