Actor Govinda Joins Shinde Group: फिल्म अभिनेता गोविंदा ने आज महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे से मुलाकात की। इसके बाद शिंदे ने अपनी पार्टी शिवसेना की गोविंदा को सदस्यता दिलाई। शिवसेना की सदस्या लेने के बाद अब यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि गोविंदा शिंदे की पार्टी से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। कहा जा रहा है कि उनको मुंबई नार्थ वेस्ट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाया जा सकता है। इस सीट से उद्धव ठाकरे ने अमोल कीर्तिकर को प्रत्य़ाशी बनाया है।
# Live📡| 28-03-2024
— Eknath Shinde – एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) March 28, 2024
📍 मुंबई
🎥 शिवसेना पक्षात विविध लोकप्रतिनिधी व कार्यकर्त्यांचा जाहीर प्रवेश | पत्रकारांशी संवाद https://t.co/if6jATCLer
बता दें, फिल्म अभिनेता गोविंदा ने कल यानी बुधवार को शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के प्रवक्ता व पूर्व विधायक कृष्णा हेगड़े से भी मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद से सियासी तेज हो गई। ऐसा कहा जाने लगा कि गोविंदा एक बार फिर राजनीति में वापस आ रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, जल्द ही यह पता चल जाएगा कि वह किस सीट से चुनाव लड़ेंगे।