Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में सोमवार को चौथे चरण में 13 सीटों पर मतदान हुआ। वोटिंग के मामले में कन्नोज टॉप पर रहा। यहां कुल 60.89 फीसदी लोगों ने मतदान किया। वहीं, कानपुर में सबसे कम वोटिंग प्रतिशत रहा। यहां 52.90 फीसदी वोट पड़े। फर्रुखाबाद में फर्जी वोट डालने को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूटा, बात इतनी बढ़ गई कि मौके पर पहुंचकर अर्द्धसैनिक बल के जवानों ने हालात को काबू किया।
कन्नौज वोटिंग में टॉप पर
चौथे चरण में कन्नौज मतदान के मामले में टॉप पर रहा है। यहां कुल 60.89 फीसदी लोगों ने मतदान किया। कन्नौज की जनता में वोटिंग को लेकर उत्साह नजर आया। वहीं, कानपुर की जनता की लोकसभा चुनाव में भागीदारी सबसे कम रही। यहां वोटिंग प्रतिशत 52.90 फीसदी रहा। हालांकि, इस सीट पर 40 साल बाद इतनी संख्या में मतदान हुआ है।
फर्रुखाबाद में फर्जी वोटिंग की शिकायत
बता दें, फर्रुखाबाद में फर्जी वोटिंग को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूटा है। यहां फर्जी वोटिंग पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। बाद में अर्द्धसैनिक बल के जवानों द्वारा हवाई फायरिंग करने पर पथराव रुका। अखिलेश यादव फर्जी वोटिंग की शिकायत के बाद सैफई से कन्नौज पहुंच गए। जिन मतदान केंद्रों पर गड़बड़ी की शिकायत मिली थी, उन जगहों पर अखिलेश खुद गए।
दरअसल, फर्जी वोटिंग कर रहे दो युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया, जिसके बाद गांव वालों ने पथराव करना शुरू कर दिया। मतदान केंद्र पर तैनात पैरामिलिट्री के जवानों ने मामले को शांत कराया और पकड़े गए युवकों को पुलिस को सौंप दिया। पुलिस लड़कों को लेकर जा ही रही थी कि उसी समय पथराव फिर शुरू हो गया, जिसके बाद फोर्स ने ग्रामीणों को लाठियों से खदेड़ा। फर्रुखाबाद में वोटिंग प्रतिशत 59.05 फीसदी रहा।