Loksabha Election 2024:चुनाव आयोग कुछ दिन पहले लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर चुका है। साल 2024 लोकसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन के लिए आज अधिसूचना जारी की जाएगी। इस चरण में 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान होना है। यह मतदान 19 अप्रैल को किया जाएगा। वहीं, इन सीटों के लिए उम्मीदवारों को 27 मार्च तक नामांकन पत्र दाखिल करने होंगे। नामांकन पत्रों की जांच 28 मार्च की जाएगी तो वहीं 30 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। चुनाव आयोग की तरफ से बिहार में होली के चलते नामांकन की तारीख को 28 मार्च तक दाखिल करने की छूट दी है।
चुनाव आयोग की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, लोकसभा चुनाव 2024 में पहले चरण में सबसे ज्यादा तमिलनाडु की 39 सीटों पर चुनाव होगा। इसमें राजस्थान की 12, उत्तर प्रदेश की आठ, मध्य प्रदेश की 6, असम झारखंड और महाराष्ट्र की पांच-पांच सीटों पर चुनाव होंगे। वहीं, बिहार की चार, पश्चिम बंगाल की तीन, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर व मेघालय की 2-2 सीटों पर चुनाव होने हैं। इसके अलावा मिजोरम, नागालैंड, अंडमान- निकोबार, जम्मू कश्मीर, लक्षद्वीप, पुडुचेरी, सिक्किम, छत्तीसगढ़ और त्रिपुरा की एक-एक सीट पर मतदान होगा।
आपको जानकारी दे दें यूपी में पहले चरण में 8 सीटों पर मतदान होना है इन आठ सीटों पर साल 2014 में भाजपा ने सभी सीटों पर जीत हासिल की थी। वही साल 2019 में हुए चुनाव में सफरल दो और बसपा के महागठबंधन के सामने भाजपा कमजोर नजर आई थी इन आठ सीटों पर हुए चुनाव में तीन में भाजपा ने जीत दर्ज की थी इस माहौल का आश्चर्य हुआ कि सपा व्यवस्था ने पूर्वांचल में कई सिम हासिल की साल 2014 में अकेले यूपी में 71 सीट जीतने वाली भाजपा को साल 2019 में 62 सीटें ही मिली।