देश में लोकसभा चुनाव के बीच सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हैं। इसी कड़ी में वाराणसी में पीएम मोदी के नामांकन से पहले भाजपा ने अनोखा ड्रोन शो तैयार किया है। यहां के दशाश्वमेध घाट की भव्य गंगा आरती के बाद 1000 ड्रोन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किए कामों और काशी की विरासत को दिखाने की तैयारी है। ये ड्रोन शो 9 मई से 12 मई तक होगा। इस नए ट्रेंड को देखते हुए भाजपा के नारे ‘फिर एक बार मोदी सरकार’ और ‘अबकी बार 400 पार’ को भी ड्रोन से ही लिखा जाएगा।
भाजपा के मीडिया प्रभारी नवरत्न राठी के मुताबिक, पीएम मोदी के 10 साल का विकास और काशी की जनता का प्यार, स्नेह और काशी की विरासत को आसमान तक दिखाने के लिए बीजेपी की ओर से इस ड्रोन शो का भव्य आयोजन किया जा रहा है। राठी ने बताया कि काशी का हर व्यक्ति चाहता है कि पीएम मोदी एक बार फिर देश की कमान संभाले। काशी के लोगों ने इस बार पीएम मोदी को पिछली बार के दो लोकसभा चुनावों से अधिक वोट से जीत दिलाने का संकल्प लिया है।
भाजपा द्वारा तैयार किए गए कार्यक्रम को लेकर लोगों का मानना है कि यह पहली बार हो रहा है, जब चुनाव से ठीक पहले किसी पार्टी के प्रचार में इस तरह से ड्रोन शो किया जा रहा है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर, आदर्श आचार संहिता के बीच इस तरह से प्रचार पर विपक्षी नेताओं में भी नाराजगी देखने को मिल सकती है।
1000 ड्रोन शो से विकास कार्यों को दिखाने की तैयारी
कार्यक्रम के मुताबिक, शाम के समय दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के तुरंत बाद 7 बजकर 45 मिनट पर ये ड्रोन शो शुरू होगा। BJP का दावा है कि 15 मिनट के इस शो में मोदी और पब्लिक आपस में कनेक्ट होगी। एक हजार ड्रोन से 15 मिनट में गंगा के ऊपर पीएम मोदी के 10 साल का विकास दिखाया जाएगा। लोकसभा चुनाव के प्रचार के इस नए ट्रेंड को देखते हुए मोदी के नारों को भी ड्रोन से ही लिखा जाएगा। ‘फिर एक बार मोदी सरकार’ और ‘अबकी बार 400 पार’ के नारे की डिजाइन तैयार होगी।
पारंपरिक तरीके से होगा पीएम का स्वागत
प्रधानमंत्री के रोड शो के लिए मालवीय प्रतिमा से लेकर काशी विश्वनाथ धाम तक 11 बीट बनाए गए हैं और इन 11
बीटों की जिम्मेदारी जनप्रतिनिधियों और बीजेपी के वरिष्ठ पदाधिकारियों को सौंपी गई है। इन 11 बीट के तहत 10-10 प्वाइंट यानी करीब 100 प्वाइंट बनाए गए हैं, जिन पर मराठी, गुजराती, बंगाली, माहेश्वरी, मारवाड़ी, तमिल, पंजाबी आदि समुदाय के लोग अपनी पारंपरिक पोशाक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करेंगे।