Loksabha Election 2024: भाजपा लोकसभा चुनाव 2024 से पहले अपना कुनबा बढ़ाने में लगी हुई है। आज कमलनाथ के करीबी नेता सैयद जाफर ने भाजपा का दामन थाम लिया है। सैयद जाफर कांग्रेस के महासचिव के साथ मीडिया पैनालिस्ट रहे थे। आज सुबह कांग्रेस नेता सैयद जाफर ने मध्यप्रदेश के भाजपा के कार्यालय में मुख्यमंत्री मोहन यादव और मध्यप्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ली। सैयद जाफर ने अपने सोशल मीडिया के नाम में भी बदलाव किया था तभी से कयास लगाये जा रहे थे कि जाफर जल्द ही भाजपा का दामन थाम सकते है और उन्होंने औज बीजेपी का दामन थाम लिया।
इससे पहले जाफर अली भारतीय नागरिकता संहिता कानून(CAA) का समर्थन करते हुए नजर आए थे। सैयद जाफर के साथ मोह व पन्ना सहित अन्य क्षेत्र के 64 अन्य कांग्रेस नेताओं दिनेश श्रीधर, कांग्रेस महामंत्री डॉ. मनीषा दुबे, बसपा के प्रदेश प्रभारी डॉ. रामसखा वर्मा, रतलाम जिला पंचायत सदस्य श्री संतोष पालीवाल, श्री अभयराज सिंह, श्री अंकित पोरवाल समेत अन्य कांग्रेस पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं तथा संगठन की रीति-नीति से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।