अतीक को लेकर यूपी में गर्मागर्मी बढ़ गई है. उमेश पाल हत्याकांड मामले में अतीक और उसके भाई अशरफ को लेकर यूपी पुलिस कोर्ट पहुंच गई है और सुनवाई शुरू हो गई है, दोनों भाईयों को एक ही कटघरे में खड़ा किया गया है. पुलिस ने दोनों भाईयों की 14 दिन की रिमांड मांगी है. कोर्ट की सुनवाई के दौरान अतीक घबराया हुआ सा रहा. और अतीक ने पानी भी मांगा. जब अतीक को कोर्ट ले जाया जा रहा था तो वकीलों ने अतीक को गंदी गंदी गालियां भी दी कोर्ट के बाहर का माहौल बड़ा तनावपूर्ण हो गया था. वकील लगातार नारेबाजी कर रहे थे. पुलिस अतीक अहमद के दो नौकरों कैश अहमद और राकेश लाला के बयान के आधार पर पुलिस रिमांड मांग रही है.
गर्मी इस समय चरम पर है अतीक की तबीयत भी ठीक नहीं है, अतीक का बीपी लगातार बढ़ रहा है. अतीक को गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज लाया गया है जिसमें अतीक को करीब 28 घंटे का सफर करना पड़ा था. वहीं अतीक के आरोपी भाई अशरफ को बरेली जेल से प्रयागराज लाया गया था. अतीक को अभी उमेश पाल अपहरण केस में उम्रकैद की सजा हुई थी और उमेश पाल केस में भी हालात और परिस्थितियां अतीक के खिलाफ ही दिखाई दे रही हैं. अब लग रहा है कि अतीक की मुसीबते खत्म होने का नाम नहीं ले रही है खासकर जब तक उत्तर प्रदेश में योगी सरकार है तब तक तो अतीक की मुसीबते खत्म होते नहीं दिखती है.