Mohan Bhagwat: लोकसभा चुनाव (lok sabha election) के नतीजे आने के बाद से बीजेपी (bjp) की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं… पहले लोकसभा चुनाव (lok sabha election) में सीटें घट गईं, यूपी में प्रदर्शन काफी खराब रहा, पार्टी के अंदर के कलह कलेश बढ़ते जा रहे हैं, विरोधी दल लगातार हमलावर हैं तो अब RSS भी रह-रह कर मोदी सरकार पर निशाना साध रहा है. लोकसभा चुनाव (lok sabha election) के पहले से ही मोदी सरकार और RSS की बीच दरार की खबरें सुर्खियों में बनने लगीं थीं. लेकिन चुनाव नतीजे आने के बाद से संघ और बीजेपी में टकराव खुलकर दिखाई देने लगा है. 400 पार का नारा देने वाली बीजेपी जब बहुमत का आंकड़ा तक पार ना कर सकी।
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने मोदी सरकार को सीधे कटघरे में लिया और उन्हे ओवर कॉन्फिडेंट (over confident) बताया था… उनके बाद RSS के ही एक और बड़े नेता इंद्रेश कुमार (indresh kumar) ने भी मोदी को अहंकारी बताया. संघ के दोनों बड़े नेताओं का अपनी ही नर्सरी से निकली हुई बीजेपी (bjp) और मोदी (modi) पर हमले ने विपक्षी पार्टियों को भी बहस का नया मुद्दा दे दिया था. जिससे सियासत भी लंबे वक्त तक गर्माती रही. अभी उन सभी बयानों की आंच ठंडी भी नहीं हुई कि संघ प्रमुख मोहन भागवत (mohan bhagwat) का एक और बड़ा बयान सामने आ गया है. झारखंड के गुमला में संघ के कार्यक्रम में बोलते हुए मोहन भागवत (mohan bhagwat) ने Indirectly फिर से मोदी सरकार पर निशाना साधा और उन्हे अहंकारी बताया।