अप्रैल की गर्मी के बीच देश में लोकसभा चुनाव (lok sabha election) की सियासी गर्मी ने पारा बढ़ा दिया है. और इसी बीच सुप्रीम कोर्ट (supreme court) ने भी चुनाव को लेकर एक सुप्रीम फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने कहा है कि देश में चुनाव इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (electronic voting machine) यानि EVM से ही होंगे। बैलेट पेपर (ballot paper) से नहीं। साथ ही कोर्ट ने कहा है कि EVM से VVPAT स्लिप की 100 percent cross checking भी नहीं होगी। शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट (supreme court) ने इन मामलों से जुड़ी तमाम याचिकाएं खारिज कर दी। मामले पर सुनवाई करते हुए जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता ने कहा कि हमने protocol और technical issues पर विस्तार से चर्चा करने के बाद ही एक मत से फैसला दिया है।