अगर आप ऑनलाइन डिलीवरी प्लेटफार्म Swiggy से खाना आर्डर करते हैं तो इस नए स्कैम के बारे में आपको जरूर जान लेना चाहिए। अब एक नया ऑनलाइन स्कैम सामने आया है जिसमें एक शख्स को तब चुना लगा जब उसने Swiggy के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल किया। एक ऑनलाइन घोटाले मामले में एक बुजुर्ग व्यक्ति को धोखाधड़ी में 3 लाख रुपये से अधिक का नुकसान तब हुआ जब घंटों खाना नहीं आने के बाद उनहोने Google से customer care number निकाल कर Swiggy पर कॉल किया। ये वाक्या है दिल्ली का.. जिन बुजुर्ग के साथ Fraud हुआ उनके बेटे और जाने माने सोशल मीडिया Influencer Nikhil Chawla हैं।