उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) की सियासत में 2014 से 2024 तक आते-आते काफी कुछ बदल चुका है. भारतीय जनता पार्टी (bjp) ने 10 साल पहले जिस सोशल इंजीनियरिंग (social eingineering) के जरिए यूपी (up) में सियासी जड़े मजबूत करने का काम किया था, उसे कांग्रेस पीडीए (congress pda) (पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक) फॉर्मूले के जरिए सेंधमारी करने में कामयाब रही अब पीडीए फॉर्मूले (pda formula) को लेकर कांग्रेस (congress) एक बार फिर यूपी (up) में दांव चलना चाहती है