Loksabha Election 2024 : पीएम मोदी आज भाजपा प्रत्याशी की रैली से चुनाव प्रचार अभियान का आगाज करेंगे। उत्तराखंड में बीजेपी प्रत्याशी के प्रचार के लिए पीएम मोदी आज रुद्रपुर आ रहे हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि पार्टी ने रैली की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। दोपहर 12 बजे पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे। उत्तराखंड में पहले चरण में मतदान होगा। पहला चरण 19 अप्रैल को है। मोदी की रैली को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्लाह है।
पीएम मोदी उधम सिंह नगर सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अजय भट्ट के समर्थन में रैली को संबोधित कर पहले चरण के चुनाव प्रचार का श्री गणेश करेंगे। प्रधानमंत्री इससे पहले तीन बार चुनाव प्रचार के लिए रुद्रपुर आ चुके हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी का रुद्रपुर में यह तीसरा कार्यक्रम होगा। पीएम मोदी की रैली को लेकर अधिकारियों ने मैदान के एक-एक कोने का निरीक्षण किया। डॉग स्क्वाड की मदद से पूरे मैदान का निरीक्षण किया गया।
प्रधानमंत्री पहली बार वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करने के लिए रुद्रपुर आए थे। उसके बाद वर्ष 2019 के लोकसभा और वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री ने जनसभाओं को संबोधित किया था। बता दें, प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम के मद्देनजर सीएम धामी ने रविवार को रुद्रपुर पहुंचकर मोदी मैदान का निरीक्षण किया था और जिला कार्यालय में भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी। प्रधानमंत्री के रूप में मोदी की रुद्रपुर में यह चौथी जनसभा होगी।