उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के नरौरा के चौधरी चरण सिंह गंगा बैराज पर बुधवार की सुबह एक मगरमच्छ पीएलजीसी नहर से निकलकर पुल के ऊपर आ गया। मगरमच्छ को पुल के ऊपर देख कर लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को रेस्क्यू कर एलसीसी नहर में छोड़ दिया।
दरअसल, चरण सिंह गंगा बैराज से निकल रही पीएलजीसी नहर में पानी नहीं होने के कारण मगरमच्छ गंगा बैराज से निकली दोनों गंग नहरों के बीच सड़क पर निकल आया। मगरमच्छ को बाहर देख आस-पास के लोगों में भगदड़ मच गई, जिसके बाद वन विभाग की टीम को बुलाया गया।
नहर से बाहर निकलने के बाद मगरमच्छ पुल के रेलिंग पर चढ़कर गंगा में छलांग लगाने का प्रयास कर रहा था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा। वन विभाग को मगरमच्छ के बाहर होने की सूचना सिंचाई विभाग के एसडीओ अंकित कुमार ने दी।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मगरमच्छ को रेस्क्यू करने पहुंची। उन्होंने मगरमच्छ को रेस्क्यू कर एलसीसी नहर में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। वन विभाग के क्षेत्रीय वन अधिकारी मोहित चौधरी ने बताया कि मगरमच्छ फ्रेश वाटर मगर प्रजाति की मादा है, जिसकी लंबाई दस फीट है।