CBI की स्थापना के 60 साल पूरे होने के डायमंड जुबली प्रोग्राम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को शामिल हुए। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में CBI के 6 दशक के सफर और आगे आने वाली चुनौतियों को लेकर बात की।
प्रधानमंत्री ने CBI से कहा कि आपको कहीं पर भी रुकने की जरूरत नहीं है। मैं जानता हूं आप जिनके खिलाफ एक्शन ले रहे हैं वे बेहद ताकतवर लोग हैं और बरसों तक वे सरकार और सिस्टम का हिस्सा रहे हैं। आज भी वे कई जगह किसी राज्य में सत्ता का हिस्सा हैं लेकिन आपको अपने काम पर फोकस रखना है कोई भी भ्रष्टाचारी बचना नहीं चाहिए। प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम में पोस्टल स्टाम्प और डायमंड जुबली मार्क वाला सिक्का लॉन्च किया। इसके साथ ही शिलॉन्ग, पुणे और नागपुर में CBI के ब्रांच ऑफिस की नई बिल्डिंग का उद्घाटन भी किया।
PM ने कहा कि देश की प्रीमियम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के रूप में CBI ने 60 साल का सफर पूरा किया है। इन 6 दशक में CBI ने बहुआयामी और बहुअनुशासनात्मक जांच एजेंसी के तौर पर अपनी पहचान बनाई है। आज CBI का दायरा बहुत बड़ा हो चुका है। महानगर से लेकर जंगल तक CBI को दौड़ना पड़ रहा है। PM ने कहा कि CBI ने अपने काम से लोगों के मन में विश्वास जगाया है। लोग आंदोलन करते हैं कि केस बाकी एजेंसियों से लेकर CBI को दे दो। यहां तक कि पंचायत स्तर पर भी कोई मामला आता है तो लोग कहते हैं कि इसे CBI को दे देना चाहिए। न्याय के, इंसाफ के एक ब्रांड के रूप में CBI का नाम हर जुबान पर है।