सतीश कौशिक की मौत के मामले में एक महिला के आरोप पर दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक साउथ वेस्ट जिले को शिकायत मार्क कर दी गई है और साउथवेस्ट जिले के ही एक इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी को पूरे मामले की जांच करने के लिए कहा गया है। आरोपों को लेकर जल्द ही पुलिस महिला को बयान दर्ज करने के लिए बुलाएगी।
सान्वी मालू नाम की एक महिला ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को एक लेटर लिखकर सतीश कौशिक की मौत के मामले में अपने पति विकास मालू पर आरोप लगाए। आपको बता दें कि विकास मालू पर दो महीने पहले सान्वी मालू ने रेप के आरोप लगाया था। सान्वी के मुताबिक विकास मालू ने सताश कौशिक से 15 करोड़ रूपये लिए थे जिसे वो वापस नहीं कर रहा था। इसी सिलसिले में सतीश कौशिक विकास से मिलने दुबई गए थे जहां 15 करोड़ रूपयों की बात पर दोनों में बहस भी हुई थी।
सान्वी ने बताया कि जब उसे पता लगा कि विकास के फॉर्म हाउस में सतीश कौशिक की मौत हुई है तो मुझे शक है कि 15 करोड़ वापिस न देने के चलते दवाई खिलाकर तो नही मार दिया गया। दिल्ली पुलिस को इसकी जांच करनी चाहिए। हालांकि पुलिस ने साफ किया है कि मौत की वजह हार्ट अटैक है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी डॉक्टर्स ने कहा है कि मौत की वजह हार्ट अटैक ही है और कुछ भी संदिग्ध नही है।
फार्म हाउस के मालिक विकास मालू ने होली के दिन अपने फार्म हाउस पर हुई पार्टी का वीडियो भी अपलोड किया है और सतीश कौशिक की मौत पर लिखा है कि वो मेरे 30 साल से परिवार की तरह थे और दुनिया को एक मिनट भी नही लगा मेरे नाम का गलत तरह से इस्तेमाल कर रही है। उनके साथ मनाए खूबसूरत जश्न के बाद हुई इस ट्रेजेडी को समझ नही पा रहा हूं। मैं अपनी चुप्पी तोड़ना चाहता हूं। त्रासदी हमेशा अप्रत्याशित होती है और उस पर किसी का जोर नही होता है।